img-fluid

कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह स्वयं वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी को मनाने जाएंगे

April 28, 2024


रेवाड़ी । कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह स्वयं (Congress candidate Rao Dan Singh himself) वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी (Senior Leader Kiran Choudhary) को मनाने जाएंगे (Will Go to Persuade) । हरियाणा में भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दान सिंह को टिकट मिलने के बाद नाराज दिख रहीं कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री किरण चौधरी को मनाने के लिए खुद राव दान सिंह उनके पास जाएंगे।

राव दान सिंह ने कहा कि ये हमारा हक है और हम उनसे मिलने भी जाएंगे। गौरतलब है कि पहले इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल की पोती व पूर्व मंत्री किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी चुनाव लड़ती रहीं है। इस बार श्रुति को टिकट न मिलने से किरण चौधरी व उनका परिवार नाराज बताया जा रहा है। राव दान सिंह ने कहा कि हम सबने मिलकर श्रुति के चुनाव को लड़ा है। मैं समझता हूं कि इस चुनाव में श्रुति चौधरी भी कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।

प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार गुरुग्राम से अपने गृह जिले महेंद्रगढ़ जाते वक्त रेवाड़ी में करीब एक दर्जन जगह राव दान सिंह का स्वागत किया गया। राजेश पायलट चौक पर कांग्रेस नेता महाबीर मसानी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। दान सिंह ने कहा कि प्रदेश में गठबंधन के तहत उनकी पार्टी को नौ सीटें मिली हैं। एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई है। इन सभी सीटों पर उनका गठबंधन जीत दर्ज करेगा।

राव दान सिंह ने खुद के टिकट को लेकर कहा कि ये शीर्ष नेतृत्व का फैसला है। केंद्रीय नेतृत्व ने कुछ सोच समझकर ही फैसला लिया होगा। राव दान सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चौधरी बंसीलाल की विरासत में चाहे महेंद्र जी, सोमबीर या फिर किरण चौधरी हों, सभी का सहयोग कांग्रेस पार्टी को मिलता रहा है। किरण चौधरी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं। वो काफी समझदार हैं। मुझे लगता है कि वो पार्टी को मजबूत करेंगी। परिवार में किसी तरह का मतभेद नहीं है।

Share:

पूर्वी दिल्ली में भावुक संदेश के साथ रोड शो किया सुनीता केजरीवाल ने

Sun Apr 28 , 2024
नई दिल्ली । सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने पूर्वी दिल्ली में (In East Delhi) भावुक संदेश के साथ (With an Emotional Message) रोड शो किया (Did Road Show) । चंद रोज पहले दिल्ली के रामलीला मैदान और रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में ‘इंडिया’ ब्‍लॉक की रैलियों में मंच से अपनी बात रखने वाली सुनीता केजरीवाल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved