img-fluid

अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार किशोरीलाल शर्मा ने दाखिल किया अपना नामांकन

May 03, 2024


अमेठी । उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से (From Amethi Loksabha Seat UP) कांग्रेस के उम्मीदवार (Congress Candidate) किशोरीलाल शर्मा (Kishorilal Sharma) ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया (Filed his Nomination) । शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने से पहले वे कांग्रेस कार्यालय से रोड शो निकालते हुए वह कलेक्ट्रेट पहुंचे।


इस दौरान सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। केएल शर्मा को गांधी परिवार करीबी माना जाता है। वह मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यहीं के होकर रह गए। 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद जब गांधी परिवार ने यहां से चुनाव लड़ना बंद किया तो भी शर्मा कांग्रेस पार्टी के सांसद के लिए काम करते रहे। रायबरेली से सोनिया गांधी के सांसद चुने जाने के बाद उनके प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते रहे।

यूपी की वीआईपी सीटों में शुमार अमेठी से वर्ष 1999 में सोनिया गांधी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था। बाद में उन्होंने वर्ष 2004 में यह सीट राहुल गांधी के लिए छोड़ दी। राहुल गांधी 2004, 2009, 2014 में चुनाव जीत गए, लेकिन, वह 2019 में भाजपा की स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए। किशोरीलाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का आभारी हूं जिसने इतने छोटे कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी के काबिल समझा। मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा का तहे दिल से आभारी रहूंगा।”

मैंने 40 साल इस क्षेत्र की सेवा की है और आज भी कर रहा हूं। मेरे लिए खुशी की बात है कि छोटे से कार्यकर्ता को बड़ी इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी, मैं उनका बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि भारी मतों से चुनाव जीत कर हम अमेठी सीट को कांग्रेस की झोली में डालेंगे। बता दें कि किशोरी लाल शर्मा गांधी परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं। इसी कारण उन्हें सोनिया गांधी का प्रतिनिधि भी बनाया गया था। इस परिवार से उनका बहुत पुराना नाता रहा है। किशोरीलाल शर्मा पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखते हैं। 1983 के आसपास राजीव गांधी उन्हें पहली बार अमेठी लेकर आए थे। तब से वह यहीं के होकर रह गए।

Share:

कांग्रेस प्रत्याशी किशोरीलाल शर्मा का जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

Fri May 3 , 2024
अमेठी । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी (Congress Candidate) किशोरीलाल शर्मा का जनसेवा का जज्बा (Kishorilal Sharma’s passion for Public Service) अपने आप में एक मिसाल है (Is an example in Itself) । प्रियंका गांधी ने कहा किअमेठी में एक बार फिर सच्चाई और सेवा की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved