इंदौर। जैसे-जैसे चुनाव (Election) की तारीख (Date) नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी तेज होता जा रहा है और उसी तेजी से उनकी जुबान भी लडख़ड़ाने लगी है। ऐसा ही वाक्या महू (Mhow) के केशरवार्डी में हुआ, जब कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर शुक्ला (Ram Kishore Shukla) ने 17 नवंबर को होने वाले मतदान (Voting) के दौरान कमल (Kamal) का बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाने की अपील जनता से कर डाली।
यह सुनकर शुक्ला के समीप खड़े कार्यकर्ता व समर्थक (Activists and supporters) भैया जी..भैया जी…कहते हुए उन्हें टोकते रहे, लेकिन शुक्ला शायद सुन नहीं पाए और उनसे ही आग्रह करने लगे कि वे अपने भाई, माता-बहनों को बुलाकर 17 नवंबर को कमल का बटन दबवाकर (by pressing the button) वोट डलवाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved