भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) के बुधनी विधानसभा क्षेत्र (Budhni assembly constituency) में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा (BJP’s Jan Ashirwad Yatra) निकली. इस दौरान सीएम शिवराज ने रोड शो किया. साथ ही कुछ जगह सभा को भी संबोधित किया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ बकतरा के राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली समृद्धि की कामना की।
सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्र की जनता से कहा, मैं आज यह कहने आया हूं कि अब चुनाव के बाद यहां पर आऊंगा. आप ही शिवराज हो आप ही को संभालना है. हमारा क्षेत्र पूरे देश में जाना जाता है। शिवराज ने आगे कहा कि राजनीति में बहनों को कोई नहीं पूछता था. बेटियों को लोग बोझ मानते थे. मैंने सीएम बनते ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई. मैंने चुनाव लड़ने के लिए बहनों को रिजर्वेशन दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना से बहनों की परेशानी दूर हुई. हर महीने वेतन की तरह पैसा आ रहा है।
कांग्रेस प्रत्याशी पर साधा निशाना
सीएम शिवराज ने बुधनी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस का उम्मीदवार तो पांच साल में 15 दिन के लिए आता है और 16वें दिन गायब हो जाता है. बाद ‘भैया’ (स्वयं शिवराज) ही रहता है. आप सब लोग जुट जाओ. हर घर में जाओ. आपको ही संभालना है. आप ही शिवराज सिंह चौहान हो. कोई घर नहीं छोड़ें. सबके पास जाएं. बहनों तुम भी लग जाओ शिवराज बनकर. आप सब इस चुनाव को लड़ो और गांव के छोटे झगड़ों में मत पड़ना. मैंने सबके लिए किया. मैं आपके परिवार का सदस्य हूं।
सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के राज में सड़कों का क्या हाल था? सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे नजर आते थे. गाड़ी और हड्डी दोनों टूट जाते थे. खेतों से निकलना पड़ता था. लंबी-लंबी क्रिकेट जैसी पिचें बनती थीं, सड़कें नहीं. हमने सड़कों का जाल बिछाया.
सीएम ने कमलनाथ पर भी निशाना चाहते हुए कहा कि सवा साल का कमलनाथ आ गए थे. क्षेत्र में एक पत्थर नहीं लगा. जैसे दुश्मन यहां रहते हों. मेरी सारी योजनाएं बंद कर दीं.
शाहगंज में दिखा अलग नजारा, बुलडोजर से हुआ सीएम का स्वागत
वहीं, बुधनी के शाहगंज में अलग नजर देखने को मिला. जहां बुलडोजर से शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया गया. दो दर्जन से अधिक बुलडोजर यहां खड़े हुए थे. जहां सीएम के पहुंचने पर बुलडोजर से फूल माला बरसाकर सीएम का स्वागत किया गया.
मैं 18- 18 घंटे काम करता हूं: शिवराज
बुधनी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शिवराज ने कहा कि देवी मां की कृपा से मुझे आज तक पैसों की कमी नहीं आई और कमलनाथ हमेशा रोते रहे मेरे पास पैसे नहीं हैं. मैं 18- 18 घंटे काम करता हूं. जनता की सेवा करता हूं. मुझे पैसे की कभी कमी नहीं आई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved