इंदौर। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 के वार्ड नंबर 58 में चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) ने भाजपा (BJP) की नगर मंत्री के नाम से कांग्रेस में वोट (vote) डालने की अपील (Appeal) की थी। कल समीक्षा के दौरान प्रत्याशी ने नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे को शिकायत की। बंद कमरे में की गई शिकायत के दौरान नगर मंत्री भी मौजूद थीं, जिन पर आरोप लगाए गए। भाजपा विधानसभा स्तर पर एक-एक पार्षद प्रत्याशी को बुलाकर समीक्षा कर रही है। नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे खुद प्रत्याशी के साथ-साथ संगठन के जवाबदार पदाधिकारियों को बुलाकर सवाल कर रहे हैं। इसकी एक रिपोर्ट बनाकर भोपाल भेजी जाना है।
58 नंबर वार्ड में राजू चौहान के पुत्र सनी चौहान को भाजपा ने टिकट दिया था। कल दो और तीन नंबर विधानसभा की समीक्षा के दौरान जब सनी की बारी आई तो उन्होंने अपने पिता के साथ नगर मंत्री माधुरी जायसवाल की शिकायत की और कहा कि इनके नाम से कांग्रेस प्रत्याशी अनवर कादरी ने कांग्रेस को वोट देने की अपील की, लेकिन इन्होंने इसका खंडन तक नहीं किया।कुछ और भाजपा नेताओं पर भी आरोप लगाए गए हैं। इसको लेकर जायसवाल नाराज हो गईं, उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। राजू चौहान ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय को भी हमने इस संबंध में जानकारी दी थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं होने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी को इसका फायदा मिला और भाजपा के वोट भी कांग्रेस के खाते में गए। रणदिवे ने शिकायत सुनकर कहा कि वे इसकी जानकारी वरिष्ठ नेताओं को देंगे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। हालांकि यह मुस्लिम वार्ड है और इस वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीतते आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved