भोपाल। मप्र हाईकोई की ग्वालियर खंडपीठ ने मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय की पुर्नमतदान की याचिका को स्वीकार कर लिया है। जिस पर मतदगणना से एक दिन पहले 9 नवंबर को सुनवाई होना है। उपाध्याय ने अपनी याचिका में मतदान के दौरान 3 नवंबर को बूथ कैप्चरिंग एवं मतदान प्रभावित करने का हवाला दिया है।
कांग्र्रेस का संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन
उपचुनाव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर कांग्रेस 7 नवंबर को चंबल संभागायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेगी। इसमें कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे। कांग्रेस की मांग है कि चुनाव को बड़े पैमाने पर प्रभावित करने की कोशिश की गई है। इसलिए पुर्नमतदान कराया जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved