• img-fluid

    कांग्रेस ने दूसरी सूची में 6 विधायकों के टिकट काटे, 3 प्रत्याशी बदले, बीजेपी से आए लोगों को भी टिकट

  • October 20, 2023

    भोपाल। गुरुवार आधी रात को 88 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (Cogress Second List) जारी की। इसमें पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से 3 सीटों पर प्रत्याशी बदले हैं। ये सीटें दतिया, पिछोर और गोटेगांव हैं। भाजपा से कांग्रेस में आए दीपक जोशी को खातेगांव से टिकट दिया गया है। कांग्रेस अब तक 230 सीटों में से 229 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। एक मात्र बैतूल जिले की आमला (Aamla) सीट होल्ड पर है।


    पहली लिस्ट में जारी 144 सीटों में से तीन सीट दतिया, गोटेगांव और पिछोर से प्रत्याशी बदले गए हैं। दतिया से अवधेश नायक की जगह राजेंद्र भारती, गोटेगांव से शेखर चौधरी की जगह एनपी प्रजापति और पिछोर से शैलेंद्र सिंह की जगह अरविंद सिंह लोधी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट को होल्ड पर रखा है। यहां से डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे (Deputy Collector Nisha Bangre) टिकट की दावेदारी कर रही हैं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। ये मामला अभी कोर्ट में है।

    बीजेपी से आए 5 नेताओं को टिकट

    • BJP छोड़कर कांग्रेस में आए दीपक जोशी को देवास जिले की खातेगांव सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
    • बुधवार को ही BJP से इस्तीफा देने वाले अभय मिश्रा को रीवा जिले की सेमरिया सीट से टिकट दिया है। वे पहले कांग्रेस में ही थे, दो महीने पहले भाजपा में शामिल हुए थे। अभय मिश्रा सेमरिया सीट से ही BJP से विधायक रह चुके हैं।
    • धार जिले की बदनावर सीट से BJP के पूर्व विधायक भंवर सिंह शेखावत को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। वे BJP छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे।
    • होशंगाबाद सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा के भाई और पूर्व विधायक गिरजाशंकर शर्मा को टिकट दिया है। एक महीने पहले ही गिरजाशंकर ने कांग्रेस जॉइन की थी।
    • निवाड़ी से BJP की मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष सरोज राय के बेटे अमित राय (जिला पंचायत सदस्य) को टिकट दिया है। बीते पंचायत चुनाव में भितरघात के आरोपों के चलते अमित को BJP से निष्कासित कर दिया गया था। नौ महीने पहले उनकी CM शिवराज और नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में BJP में वापसी हुई थी।

    Share:

    संजय शुक्ला के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ शुक्ला बोले-पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार | Inauguration of Sanjay Shukla's main election office, Shukla said - the entire assembly constituency is my family.

    Fri Oct 20 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved