इंदौर। लंबे समय बाद शहर में लागू हुई नई होर्डिंग्स पॉलिसी (hoardings policy) के विरोध में कांग्रेस (Congress) एकजुट नजर आई। कांग्रेस ने शहर के हर चौराहे पर इसके विरोध में हस्ताक्षर अभियान (signature campaign) चलाया और प्रदेश सरकार (state government) को व्यापारी विरोधी बताया। पहली बार कांग्रेस के सभी बड़़े नेताओं को अलग-अलग चौराहों पर जवाबदारी सौंपी थी और उसके साथ ही पिछले निगम चुनाव (corporation elections) में हारे-जीते पार्षदों (councilors) को भी अपने-अपने क्षेत्र में माहौल बनाने को कहा गया।
मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Square) पर मुख्य कार्यक्रम रहा। इसमें पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) पहुंचे थे। उनके साथ शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और प्रदेश सचिव राजेश चौकसे भी थे। इसके साथ ही स्थानीय पार्षदों को भी बुलाया गया था। बाकी विधायकों को अलग-अलग क्षेत्रों में जवाबदारी दी गई थी। सरकार की नई होर्डिंग पॉलिसी को लेकर संगठन और कांग्रेस (Congress) पार्षद दल का समन्वय आज देखने को मिला। पूरे 85 वार्डों में से कुछ वार्ड छोड़ दिए जाए, तो अधिकांश वार्डों में कांग्रेस (Congress) के हारे-जीते विधायक हस्ताक्षर करवाने के लिए सडक़ों पर उतरे। शहर कांग्रेस (Congress) की ओर से भी सख्ती से सभी को आंदोलन में भाग लेने के लिए कहा गया था। अब 85 वार्डों में हस्ताक्षर कराने के बाद कांगे्रस इसे राज्यपाल के नाम सौंपेगी, ताकि नई पॉलिसी वापस ली जा सके।
चार चरणों में आंदोलन… 25 फीसदी शटर उठाकर व्यापार करें
पहले चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। दूसरे चरण में डोर टू डोर दुकान पर जाकर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। तीसरे चरण शहर के प्रमुख चौराहों पर 5 मिनट मोमबत्ती जलाकर विरोध किया जाएगा। चौथे चरण मे कांग्रेस व्यापारी से आधा घंटा विरोध दर्ज करने के लिए आग्रह किया जाएगा। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सिर्फ 25 फीसदी दुकान का शटर उठाकर व्यापार करने की मांग करेगी।
कौन नेता किस चौराहे पर
राजबाड़ा क्षेत्र से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत होगी, जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे। इसके बाद मालवा मिल चौराहा पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विनय बाकलीवाल कलेक्टर चौराहे पर गुरजोत सिंह गिल, सिंधी कॉलोनी में गोपाल कोडवानी, रीगल तिराहे पर विधायक विशाल पटेल, मधुमिलन चौराहे पर अर्चना जायसवाल तो गीता भवन चौराहा पर शोभा ओझा अभियान चलाएंगे। मरीमाता चौराहा पर विधायक संजय शुक्ला, बड़ा गणपति पर पंडित कृपाशंकर शुक्ला, राजमोहल्ला चौराहा सुरजीत सिंह चड्ढा सिरपुर चौराहा पर गोलू अग्निहोत्री, छावनी में पिंटू जोशी, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में पार्षद राजू भदोरिया और राजेश चौकसे, चिंटू चौकसे हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved