• img-fluid

    पेयजल प्रदाय योजना के ठेकेदार के खिलाफ कांग्रेस आई मैदान में, पाँच साल में भी काम पूरे नहीं हुए

  • May 26, 2023

    माकड़ोन। नगर में कछुआ चाल से चल रहे पचेटी के चिल्लर डेम से जुड़ी नगर की पेयजल प्रदाय योजना के ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कांग्रेस मैदान में आई है। इस संबंध में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश पाटीदार, नितेश धाकड़ ने बताया कि करीब 18 लाख रुपए से स्वीकृत नगर की पेयजल प्रदाय योजना का ठेका टाटा कंपनी के द्वारा लिया गया था और मल्टी अर्बन कंपनी के साथ मिलकर मार्च 2018 में काम शुरू किया था, जिसमें आगर जिले की पचेटी डैम से पाइप लाइन डालकर माकड़ोन लाना थी तथा नगर में फिल्टर प्लांट व नवीन टंकी का निर्माण किया जाना था, साथ ही माकड़ोन नगर परिषद क्षेत्र के भगवतपुर डेलची, बरोठिया में 27 किलोमीटर की पाइपलाइन डाली जाना थी और 2400 नल कनेक्शन देने थे। बीते 5 सालों में नगर की जनसंख्या बढ़ गई एवं पानी की खपत बढऩे से 2700 के करीब नल कनेक्शन हो गए है तथा योजना की लागत 6 करोड़ रुपए हो गई लेकिन ठेकेदार के द्वारा पांच साल से कछुआ चाल से काम किए जा रहे।


    परिणाम स्वरुप जल संकट गहराता जा रहा है। योजना में संधारण के नाम जगह-जगह गड्ढे खोद दिए गये हैं एवं लापरवाही पूर्वक कार्य किए जा रहे हैं। बार-बार एक ही स्थान पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं। सुभाष चौक, सराफा बाजार से लेकर बड़ा श्री राम मंदिर क्षेत्र में पूरा रास्ता खोद दिया गया है। एक बार पाईप लाईन डालने के बाद दूसरी बार पाईप लाईन डाली जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा शासन के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है। खुदाई के कारण रास्ते बंद होने से निजी टैंकरों से भी नागरिक पानी नहीं खरीद पा रहे हैं। नगर परिषद के सभी वार्डों में जलसंकट गहराता जा रहा है, पिछले पांच साल में भी ठेकेदार अपने काम पूरे नहीं कर पाया है। इस मामले में अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने भी चुप्पी साध ली है और पेयजल प्रदाय योजना के ठेकेदार की मनमानी का कोई विरोध नहीं कर रहा है। शहर कांग्रेस कमेटी ने ठेकेदार को बुलाकर आंदोलन की चेतावनी देते हुए शीघ्रता पूर्वक कार्य पूर्ण करने की बात की गई है।

    Share:

    735 हितग्राहियों को 1046.37 करोड़ के हितलाभ का वितरण

    Fri May 26 , 2023
    विदिशा। एक दिवसीय रोजगार दिवस का आयोजन आज विदिशा के एसएटीआई पॉलिटेक्निक सभागार कक्ष में किया गया था। मौके पर अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित होने वाले 735 हितग्राहियों को 1046.37 करोड़ राशि के हितलाभ का वितरण किया गया है। मुख्यमंत्री जी के लाइव उद्बोधन देखने, सुनने के प्रबंध जिला स्तरीय कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved