भोपाल: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपनी संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत करने को लेकर लगातार कोशिशों में जुटी है. लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा को लेकर भी बैठकों का दौर जारी है. इस सिलसिले में कई मसलों पर बातचीत के लिए कांग्रेस की ओर से राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया है. एमपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि इस बैठक के दौरान पार्टी के सीनियर और जूनियर नेताओं के बीच चर्चा होगी.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, ”अभी जो राउंड टेबल मीटिंग है. इसमें वरिष्ठ नेताओं और जूनियर के बीच बातचीत होगी. अलग-अलग विषयों की 7-8 टेबल होंगी और उन पर चर्चा होगी. हर टेबल पर एक सब्जेक्ट होगा, उस पर बहस और मशविरा करके जो बातें निकलकर आएगी, उसमें से एक व्यक्ति डाइस पर जाकर उस बात को सारे लोगों के सामने रखेंगे. मैं समझता हूं कि ये अच्छी बात है. ये कांग्रेस की एक इनोवेटिव स्ट्रैटजी है”.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved