नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के नोटिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार तेज हो गई है. नोटिस दिए जाने के बाद सभापति पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पक्षपातपूर्ण आचरण करने और विपक्ष के वरिष्ठ नेताओं को अपमानित करने के गंभीर आरोप लगाए थे. अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष सभापति की मिमिक्री कर रहा है.
आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बीच केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा ने कहा, “उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है और संसद परिसर में उनकी मिमिक्री की जा रही है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इसका वीडियो भी बना रहे हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए उकसा रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “मुझे अपने कॉलेज के दिनों की याद आ गई जब विपक्ष और सत्ताधारी दलों के छात्र ऐसा व्यवहार किया करते थे.”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी और सोनिया गांधी ने इस पर एक शब्द भी नहीं बोला. इन लोगों ने कई बार लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई है. कांग्रेस पार्टी मुद्दों को टालना और भटकाना चाहती है.” नड्डा ने कहा, “कल कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राज्यसभा के सभापति पर कई तरह के आरोप लगाए. खरगे एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं, लेकिन उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि सभापति का फैसला अंतिम और निर्विवाद होता है. इस तरह के आरोप लगाना बहुत ही निंदनीय है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”
विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए नड्डा ने कहा, “मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में बोलने के लिए पर्याप्त मौके दिए गए हैं, लेकिन उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह नहीं बोलेंगे. उन्हें बोलने के लिए चैंबर में भी बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने आने इनकार कर दिया. इससे पता चलता है कि कांग्रेस का मकसद सदन में सहयोग नहीं करना है… वे (कांग्रेस) संसद के कामकाज में रुकावट पैदा करना चाहते हैं.”
जॉर्ज सोरेस के मुद्दे पर कांग्रेस पर हमला करते हुए नड्डा ने कहा, “देशवासी बहुत परेशान हैं जब उन्हें पता चला कि जॉर्ज सोरोस नाम का शख्स देश की स्थिरता को बिगाड़ना चाहता है. पूरा देश यह जानना चाहता है कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच क्या संबंध हैं. हम जनता के बीच जाएंगे और इस मुद्दे को उठाएंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved