कर्नाटक: कर्नाटक में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत से कांग्रेस ने अपने नेताओं और कार्यक्रातओं में नया जोश भर दिया है, जिसका अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में फायदा मिलेगा. जीत के बाद कांग्रेस और हार के बाद बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. जानिए कर्नाटक में नतीजों के बाद किसने क्या कहा.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने आज एक भ्रष्ट सरकार को सबक सिखाया है. कांग्रेस को जनता का यह भरोसा बनाए रखना है और आगे बहुत कुछ करना है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में आज नफरत की दुकान बंद हो गईं और मोहब्बक की दुकान खुल गईं. बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हार बीजेपी के लिए बड़ी बात नहीं है.
राज्य में कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब पार्टी विधायकों की बैठक होगी. इसी बैठक में जि सीएम पद के लिए जिसके नाम पर भी सहमति बनेगी, बाद में उसपर हाईकमान अपनी मुहर लगाएगी. कल खरगे, सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार दिल्ली का दौरा करेंगे.
कांग्रेस की जबरदस्त जीत पर राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी. राहुल ने कहा कि हमने प्यार से कर्नाटक की लड़ाई लड़ी. पार्टी यहां गरीबों के साथ खड़ी है. यहां की जनता ने बता दिया कि देश को मोहब्बत पसंद है. आखिरकार नफरत की दुकानें बंद हो ही गईं. हम सबसे पहले अपने वादे पूरे करेंगे.
कर्नाटक बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बीजेपी की हार पर कहा है कि यह बीजेपी के लिए बहुत बड़ी बात नहीं है. कभी दो सीट जीतने वाले बीजेपी आज देश की सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी की इस हार से नेताओं और कार्यकर्ताओं को दुखी नहीं होना हैं. हम इस हार की समीक्षा करेंगे और वापसी करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करते हुए कहा कि अगले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी वापसी करेगी.हार को लेकर पार्टी विस्तृत विश्लेषण करेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब कोशिशें की, फिर भी हम जनता के बीच छाप छोड़ने में विफल रहे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जय राम रमेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में बीजेपी की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यह हार पीएम मोदी की हार है. आज कांग्रेस में जश्न का माहौल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved