• img-fluid

    कांग्रेस का बोम्मई के खिलाफ दांव, उम्मीदवारों की चौथी सूची में शेट्टार को भी दिया टिकट

  • April 19, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । 10 मई को कर्नाटक (Karnataka) में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की. रविवार को कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार (Jagdish Shettar) समेत सात लोगों को टिकट दिया गया. भाजपा (BJP) छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टार को हुबली मध्य निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस ने हुबली-धारवाड़ा पश्चिम सीट से दीपक चिंचोरे को टिकट दिया है।

    वहीं लिंगासुर निर्वाचन क्षेत्र से दुर्गप्पा एस हुलागेरी, शिग्गमवी से मोहम्मद यूसुफ सावनूर, हरिहर से नंदगवी श्रीनिवास, चिक्कमगलुरु निर्वाचन क्षेत्र से एचडी तमैय्या और श्रवणबेलगोला से एमए गोपालस्वामी के लिए कांग्रेस के टिकट की घोषणा की गई है।


    बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री का काटा था टिकट
    बीजेपी ने हुबली-धारवाड़ मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश भाजपा महासचिव महेश तेंगिंकई को मैदान में उतारा है। पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार इसी सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। शेट्टार सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। तीन सीटों पर पार्टी नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिया गया है।

    8 सीटों पर बाकी है उम्मीदवारों की घोषणा
    कुल 224 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 216 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जबकि 8 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम बाकी हैं. 20 अप्रैल नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। 24 अप्रैल नामांकन पत्र वापस लेने का अंतिम दिन है।’

    बोम्मई के खिलाफ कौन?
    कांग्रेस पार्टी ने शिगगांव विधानसभा सीट से मोहम्मद यूसुफ सावनूर को मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से होगा। इस सीट से भाजपा ने बोम्मई को उम्मीदवार बनाया है। बोम्मई निवर्तमान विधानसभा में शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से ही चुनकर आते हैं।

    Share:

    स्किन सबंधित कई समस्‍याओं का कारण बन सकती है हीटवेव, निपटने के लिए आजमाए ये आसान उपाय

    Wed Apr 19 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। बढ़ते तापमान और हीटवेव (Rising temperatures and heatwaves) के कारण भारत के कई शहरों में लू की चेतावनी ने सभी को चिंता में डाल दिया है. इन दिनों धूप में एक घंटे के लिए भी बाहर जाने से दाने और सनबर्न जैसे प्रॉब्लम (problems like sunburn) शुरू हो जा रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved