नई दिल्ली: कांग्रेस ने रविवार को वादा किया कि अगर वह दिल्ली में सत्ता में आती है तो वह शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक साल तक 8,500 रुपये देगी. एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वित्तीय सहायता ‘युवा उड़ान योजना’ नामक योजना के तहत प्रदान की जाएगी और यह मुफ़्त नहीं है. पायलट ने कहा कि ‘हम उन युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे जो किसी कंपनी, कारखाने या संगठन में अपना कौशल दिखा सकते हैं. उन्हें इन कंपनियों के जरिये से पैसा मिलेगा. यह कोई ऐसी योजना नहीं है जिसके तहत घर बैठे पैसा मिल जाएगा.’
उन्होंने कहा कि ‘हम कोशिश करेंगे कि लोगों को उन क्षेत्रों में शामिल किया जाए जहां उन्होंने प्रशिक्षण हासिल किया है… ताकि वे… अपने कौशल सेट को बेहतर बना सकें.’ 6 जनवरी को ही कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की. जिसमें सत्ता में आने पर महिलाओं के लिए 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता का वादा किया गया. 8 जनवरी को पार्टी ने ‘जीवन रक्षा योजना’ की घोषणा की, जिसके तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved