नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल 2022 में विधान सभा (Assembly Elections) चुनाव होंगे. सभी पार्टियों ने जोर-शोर से अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. जहां एक ओर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) विजय रथ यात्रा लेकर यूपी में हर जिले में जाने के लिए निकल चुके हैं तो वहीं बीजेपी (BJP) भी कई अहम कार्यक्रम कर रही है.
इस बीच कांग्रेस ने भी ऐलान कर दिया है कि उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में सबसे पॉपुलर फेस हैं. यूपी के विधान सभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होगी. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इस रेस में बहुत पीछे हैं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यूपी कांग्रेस कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष पीएल पुनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के खिलाफ आवाज उठाई. इससे पहले सोनभद्र, उन्नाव और हाथरस में भी उन्होंने इंसाफ की लड़ाई लड़ी. यूपी में प्रिंयका गांधी वाड्रा की अच्छी पकड़ है.
पीएल पुनिया ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा को कामयाबी मिली है. उन्होंने लखीमपुर खीरी और बहराइच में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. लोग प्रियंका गांधी को पसंद करते हैं. जनता उनके साथ जुड़ रही है इसीलिए यूपी विधान चुनाव में वो नेतृत्व करेंगी. प्रियंका गांधी इस वक्त कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव हैं. पिछले काफी समय से वो उत्तर प्रदेश में प्रचार कर रही हैं. इस दौरान वो कई मंदिरों में भी गईं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved