बेंगलुरू । विपक्षी कांग्रेस पार्टी (Opposition Congress Party) ने मंगलवार को कर्नाटक रिश्वतखोरी मामले में फरार (Absconding in Karnataka Bribery Case) भाजपा के लापता विधायक (Missing BJP MLA) मदल विरुपक्षप्पा (Madal Virupakshappa) के खिलाफ पोस्टर अभियान (Poster Campaign) शुरू किया (Began) । यूथ कांग्रेस के सदस्यों ने बेंगलुरु और दावणगेरे जिलों में सैकड़ों पोस्टर चिपकाए। पोस्टरों में आरोपी विधायक की एक बड़ी तस्वीर है और बड़े अक्षरों में लापता लिखा है।
पोस्टर में आरोपी विधायक भाजपा के चुनाव चिह्न् ‘कमल’ वाली टोपी पहने नजर आ रहे हैं। पोस्टर में लिखा है, कृपया लोकायुक्त जांच के ए-1 आरोपी को खोजने में मदद करें। इसमें ‘अक्षम 40 प्रतिशत सरकार’ भी लिखा है। पोस्टर में मोटे अक्षरों में लिखा है, ‘अगर कोई उन्हें देखता है, तो पुलिस हेल्पलाइन 100 पर कॉल करें’।
दावणगेरे शहर की सभी प्रमुख सड़कों और बेंगलुरु के कई हिस्सों में पोस्टर लगे हैं, इससे सत्तारूढ़ भाजपा को भारी शमिर्ंदगी का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य आरोपी भाजपा विधायक मदल विरुपक्षप्पा छह दिनों से फरार है। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि आरोपी विधायक को आखिरी बार सीएम कार्यालय में देखा गया था।
नेता प्रतिपक्ष सिद्धारमैया ने सवाल किया था कि आरोपी विधायक के बेटे के पास से 40 लाख रुपये और आवासों पर 8 करोड़ रुपये मिलने के बाद भी अधिकारियों ने भाजपा विधायक की जांच करना जरूरी क्यों नहीं समझा, जिसकी वे अब तलाश कर रहे हैं। भाजपा की कर्नाटक इकाई विधायक को पार्टी से निकालने पर विचार कर रही है, भाजपा के अंदरूनी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved