डेस्क: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे पल-पल बदल रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे के सामने मजबूती से खड़ी हैं. हालांकि बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में हो सकता है कि 10 साल से हरियाणा पर राज कर रही बीजेपी इस बार भी अपना परचम लहरा दे. वहीं कहा यह भी जा रहा है कि कांग्रेस भी सत्ता में वापसी कर सकती है लेकिन अभी कांग्रेस हरियाणा में पिछड़ती हुई दिख रही है. इसी बीच शिवसेना यूबीटी की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी को आगे चलने को लेकर बधाई दी और कांग्रेस को लेकर भी बात की.
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि अभी चुनावी नतीजे पूरे नहीं आए हैं लेकिन जिस तरह से जा रहा है उससे स्पष्ट हो रहा है कि इतनी विरोधी लहर के बावजूद भी अगर भारतीय जनता पार्टी सरकार बना रही है, तो मैं सबसे पहले उन्हें बधाई देना चाहूंगी. वह बधाई के पात्र है कि उन्होंने अच्छे से चुनाव लड़ा और जनता का विश्वास जीता. यहां कांग्रेस को भी अपनी रणनीति देखने पड़ेगी कि जब भी डायरेक्ट बीजेपी से फाइट होती है, तो कांग्रेस कमजोर पड़ जाती है, तो उन्हें इस बार फिर से काम करना चाहिए कि ऐसा क्यों है?
इसके अलावा जयराम रमेश के “भाजपा प्रशासन पर दबाव बनाने की चेष्टा कर रही है” वाले ट्वीट पर कहा कि जाहिर तौर पर उन्हें ऐसी कोई रिपोर्ट मिल रही होगी और गिनती बहुत धीमी भी चल रही है. अगर इस तरीके का दबाव वाकई बन रहा है तो कहीं न कहीं जो इलेक्शन कमिशन की मशीनरी है जिनको एक स्वतंत्र और फियरलेस चुनाव प्रक्रिया माना जाता है. अब जो कुछ भी होगा सामने आ जाएगा.
इसके साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि महाराष्ट्र चुनाव उन मुद्दों पर हो रहे हैं, जो हरियाणा से बहुत अलग हैं. आपने दो राज्य स्तर की पार्टियों को तोड़ने का काम किया, परिवार को तोड़ने का काम किया. आपने सत्ता पाने के लिए परिवारों में दरार की.आपने इलेक्शन कमिशन को मिसयूज किया. आपने कानून को मिसयूज किया. आपने लोकतंत्र के मूलभूत आधार को खत्म किया, तो एक बहुत भारी मुद्दा है. केंद्र से जो समर्थन मिलना चाहिए. वह नहीं मिल रहा है. पीएम उन प्रोजेक्ट का बार-बार उद्घाटन कर रहे हैं, जिसको 6 महीने पहले किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved