• img-fluid

    कांग्रेस ने अडानी को लेकर PM को किया हमला, कहा- किसी को अनुचित लाभ न मिले…

  • June 16, 2024

    नई दिल्ली (New Delhi)। कांग्रेस (Congress) ने मोदी सरकार 3.0 (Modi Government 3.0) पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। उसी क्रम में कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कॉरपोरेट समूहों के बीच प्रतिस्पर्धा की स्थिति बनी रहे। साथ ही किसी भी क्षेत्र में किसी एक समूह का एकाधिकार स्थापित नहीं हो और अधिग्रहण स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से किया जाए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि यह सुनिश्चत करना भी जरूरी है कि सत्ता तक पहुंच के चलते किसी को अनुचित लाभ नहीं मिले। उनकी यह टिप्पणी अडानी समूह (Adani Group) की ओर से दक्षिण भारत में सीमेंट क्षेत्र में अपनी हिस्सेदारी मजबूत करते हुए ‘पेन्ना सीमेंट्स’ का अधिग्रहण किए जाने के बाद आई है।


    रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आप क्रोनोलॉजी समझिए। सितंबर 2022 में अडानी ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी का अधिग्रहण किया, जिससे वह देश की दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी बन गई। अगस्त 2023 में अडाणी ने सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण किया। जून 2024 में अडाणी ने ‘पेन्ना सीमेंट्स’ का अधिग्रहण किया।’

    उन्होंने रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य का हवाला देते हुए कहा कि प्रसिद्ध वित्तीय अर्थशास्त्री ने इस बात को पुष्ट किया था कि अडाणी सहित पांच बड़े समूह सीमेंट क्षेत्र सहित 40 क्षेत्रों में एकाधिकार स्थापित कर रहे हैं। रमेश ने कहा कि सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में कुछ कॉरपोरेट समूहों का एकाधिकार स्थापित नहीं हो।

    Share:

    गर्मी में इन खूबसूरत जगहों पर बिताएं अपनी छुटियां, जानिए इन हिल स्टेशनों के बारे में...

    Sun Jun 16 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । पूरे भारत (India) में इस समय जोरों की गर्मी पड़ रही है लेकिन उत्तर भारत में लोगों का गर्मी (Heat) से बुरा हाल है. ठंडक (coolness) के लिए लोग हिल स्टेशनों (Hill Stations) का रुख कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ ऐसा ही प्लैन कर रहे हैं तो हम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved