• img-fluid

    शिवराज सरकार पर कांग्रेस का हमला, बोली- मध्य प्रदेश में हर घर को बार बनाना चाहती है बीजेपी

  • December 29, 2022

    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अब घर में बड़े जश्न के आयोजन के दौरान शराब (wine) पीने-पिलाने के लिए 500 रुपये में परमिट जारी किए जा रहे हैं. इसके नियम को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को राज्य सरकार पर तंज कसा है. कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी (BJP) राज्य में ‘हर घर को बार बनाना चाहती है.’

    हालांकि, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का कहना है कि यह नियम नया नहीं है और राज्य में कांग्रेस की सरकार के दौरान भी यही नियम था.


    कांग्रेस की प्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने बुधवार को आरोप लगाते हुए कहा, ‘राज्य सरकार 500 रुपये के शुल्क पर घरों में पार्टियों के दौरान शराब पीने का परमिट जारी कर युवाओं को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें नौकरी देने में विफल रही है. सत्तारूढ़ बीजेपी बेरोजगारी से युवाओं का ध्यान हटाने के लिए उन्हें बर्बाद करने जा रही है.’

    गौरतलब है कि सोमवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, “शिवराज की पियो और पड़े रहो योजना, मुख्यमंत्री शिवराज (सिंह चौहान) की ‘पियो और पड़े रहो योजना’ को अब ‘हर घर दारू, घर घर दारू’ योजना का साथ मिल गया है. अब आप केवल 500 रुपये में घर को बार बनाने का लाइसेंस ले सकेंगे. शिवराज जी, घर-बार बचा नहीं, अब घर को बार और बनवा दो.”

    कांग्रेस के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री मिश्रा ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था, “मध्य प्रदेश में आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस भ्रम फैला रही है. बीजेपी सरकार में नियमों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. कांग्रेस के जमाने में बनी पुरानी नीति के तहत ही प्रदेश में शराब बिक रही है.”

    वहीं, मध्य प्रदेश आबकारी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दशकों पहले शराब नीति बनने के बाद से घर पर शराब की अधिकतम चार भरी बोतलें रखने का नियम है.

    अधिकारी ने बताया कि इसी तरह यह नियम भी शुरू से ही लागू था कि अगर किसी को घर पर जन्मदिन, शादी, आदि समारोह के लिए चार शराब की बोतलों से अधिक की आवश्यकता होती है, तो उस व्यक्ति को आबकारी विभाग को शुल्क देकर परमिट लेना होगा, जो एक दिन के लिए वैध है.

    अधिकारी ने कहा कि घरों में होने वाली पार्टियों में शराब का परमिट जारी करने के लिए और खुले स्थानों में होने वाली शादी आदि कार्यक्रमों में की जाने पार्टी में शराब का परमिट जारी करने के लिए अलग-अलग शुल्क तय है. अधिकारी ने कहा, “हम लोगों को इस नियम का उल्लंघन नहीं करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं… घरों में होने वाली पार्टियों में शराब का परमिट जारी करने के लिए कोई नया नियम नहीं बनाया गया है. यह तब से मौजूद है जब पहली बार आबकारी नीति बनाई गई थी.”

    Share:

    भारत से मिली हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट में हलचल, रसेल डोमिंगो ने कोच पद से दिया इस्तीफा

    Thu Dec 29 , 2022
    नई दिल्ली। बांग्लादेश (Bangladesh) ने भारत (India) को वनडे सीरीज में मात दी, लेकिन टेस्ट सीरीज में उसे क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. घर में मिली इस हार के बाद बांग्लादेश में हलचल मच गई है. बांग्लादेश टीम (bangladesh team) के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved