img-fluid

Puri से कांग्रेस ने घोषित किया नया उम्मीदवार, जय नारायण पटनायक को दिया टकट

May 05, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर कांग्रेस (Congress) ने पुरी (Puri) से नया उम्मीदवार (new candidate) उतारा है. इस सीट से अब जय नारायण पटनायक (Jai Narayan Patnaik) को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके पहले शनिवार सुबह ही सुचारिता मोहंती (Sucharita Mohanty) पुरी से उम्मीदवार थीं, जिन्होंने अपना टिकट लौटा दिया था। इसके बाद शनिवार रात कांग्रेस ने जय नारायण (Jai Narayan Patnaik) को पुरी का प्रत्याशी घोषित किया है।


क्यों सुचारिता मोहंती ने लौटाया टिकट?
बता दें कि, ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार रहीं सुचारिता मोहंती ने शनिवार को अपना टिकट लौटा दिया था. उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने का हवाला दिया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने चुनाव लड़ने के लिए पब्लिक फंडिंग का सहारा लिया. अपने कैम्पेन में कम से कम खर्च करने का प्रयास किया, इसके बावजूद मैं आर्थिक रूप से संघर्ष करती रही और एक प्रभावशाली चुनाव प्रचार अभियान को कायम नहीं रख सकी।

फंड की बताई थी कमी
सुचारिता मोहंती ने कहा था, ‘मुझे पार्टी से फंड देने से इनकार कर दिया गया. विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया. भाजपा और बीजद पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं. यह मेरे लिए मुश्किल था. हर जगह धन का अश्लील प्रदर्शन हो रहा है. मैं उस तरह प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती. मैं एक पीपल-ओरिएंटेड कैम्पेन चाहती थी लेकिन धन की कमी के कारण यह भी संभव नहीं था. कांग्रेस भी इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. भाजपा सरकार ने पार्टी को पंगु बना दिया है. खर्चों पर काफी तरह का प्रतिबंध है. मुझे पुरी में जनता का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था. वे बदलाव चाहते हैं.।

पुरी सीट पर 25 मई को वोटिंग
पुरी लोकसभा एवं इसके अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट पर 25 मई को छठे चरण में चुनाव होगा. इस चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई है. ऐसे समय पुरी सांसद उम्मीदवार का टिकट वापस करना कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का माना जा रहा था, हालांकि कांग्रेस ने नया प्रत्याशी उतार दिया है।

Share:

कपिल के तीखे सवाल पर बदले सोनाक्षी सिन्हा के सुर, बोलीं- जले पर नमक डाल रहे हो...

Sun May 5 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । कपिल के इस सवाल पर बदले सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)के हाव-भाव, बोलीं- जले पर नमक डाल रहे हो…कॉमेडी किंग कपिल शर्मा(comedy king kapil sharma) के शो TGIKS के नए एपिसोड(new episodes) का प्रोमो जारी (promo released)कर दिया गया है। प्रोमो वीडियो में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved