चंडीगढ़ । पंजाब में (In Punjab) कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेता (Congress and SAD Leaders) भाजपा में शामिल हो गए (Join BJP) । कांग्रेस के लिए (For Congress) ये एक झटके की तरह है (It’s Like a Jerk) ।
पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता सुनील जाखड़ ने पिछले महीने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था। वहीं अब सुनील जाखड़ के बाद कांग्रेस नेता राज कुमार वेरका, सुंदर शाम अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह कांगड़ और बलबीर सिद्धू के साथ कई अन्य नेताओं ने शनिवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
कांग्रेस नेता राज के वेरका, गुरप्रीत एस कांगड़, बलबीर सिद्धू, केवल एस ढिल्लों, सुंदर शाम अरोड़ा, कमलजीत एस ढिल्लों, और शिरोमणि अकाली दल नेता बीबी मोहिंदर कौर जोश, सरूप चंद सिंगला, मोहाली के मेयर अमरजीत एस सिद्धू भाजपा में शामिल हुए। बता दें कि चंडीगढ़ में पंजाब के इन नेताओं को मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पार्टी में शामिल कराया। वहीं इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह भी चंडीगढ़ भाजपा मुख्यालय पहुंचे।
बता दें कि पंजाब में सत्ता से बेदखल हो चुकी कांग्रेस के लिए ये एक झटके की तरह है। यहां तक कि बीते पांच साल में एक दर्जन से ज्यादा विधायकों ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। वहीं पूर्व मंत्री राजकुमार वेरका ने भाजपा में जाने से पहले अपने ट्विटर अकाउंट से कांग्रेस वाला अपना प्रोफाइल बदल दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved