• img-fluid

    कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे और एजेंडा भी एक हैं – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

  • September 19, 2024


    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान (Congress and Pakistan) के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी (Have the same Intentions and Agenda) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के हालिया बयान पर कड़ा पलटवार करते हुए कहा, “कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी।


    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा: “पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का आर्टिकल 370 और 35A पर कांग्रेस और जेकेएनसी के समर्थन की बात ने एक बार फिर कांग्रेस को एक्सपोज कर दिया है। इस बयान ने पुनः यह स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी। पिछले कुछ वर्षों से राहुल गाँधी देशवासियों की भावनाओं को आहत करते हुए हर एक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहे हैं। एयर स्ट्राइक व सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत माँगने हों, या भारतीय सेना के बारे में आपत्तिजनक बातें करना हो, राहुल गाँधी की कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान के सुर हमेशा एक रहे हैं और कांग्रेस का हाथ हमेशा देशविरोधी शक्तियों के साथ रहा है। लेकिन, कांग्रेस पार्टी और पाकिस्तान यह भूल जाते हैं कि केंद्र में मोदी सरकार है, इसलिए कश्मीर में न तो आर्टिकल 370 वापस आने वाला है और न ही आतंकवाद।

    आपको बता दे की पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अनुच्छेद 370 को लेकर एक बयान दिया है जिसके बाद से बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है।इस कथित क्लिप में हामिद मीर कहते हैं, ख्वाजा साहब मेरा सवाल आपसे यह है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस आज इलेक्शन में यह कह रही हैं कि अगर हम जीते तो हम 370 और 35ए की सस्पेंशन को खत्म कर देंगे। क्या यह संभव है?

    ख्वाजा आसिफ, सवाल के जवाब में कहते हैं, “मेरा ख्याल है, यह संभव है, वहां कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की मौजूदगी काफी अहम है। इस मुद्दे पर घाटी की जनता बहुत आंदोलित है। कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठजोड़ की जीत की काफी संभावनाएं हैं। गठबंधन ने ‘स्टेट्स’ की वापसी के मुद्दे को बड़ा बनाया हुआ है।”

    हामिद मीर इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का एक बयान दिखाते हैं। हालांकि इस बयान में खेड़ा कहीं भी 370 और 35ए का जिक्र नहीं करते बल्कि वह केवल जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाने का ही उल्लेख करते हैं। इसके बाद हामिद मीर कहते हैं, “क्या हम यह कह सकते हैं कि आज पाकिस्तान की सरकार और भारत की कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस एक पेज पर आ गई हैं?” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री इस पर जवाब देते हैं, “इस मुद्दे पर हमारी भी यही डिमांड है कि कश्मीर का स्टेट्स फिर से रीस्टोर हो।” इस वीडियो क्लिप के वायरल हो जाने के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।

    Share:

    बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का प्रमाण - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

    Thu Sep 19 , 2024
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि बिहार के नवादा में महादलित टोला पर (On Mahadalit Tola in Nawada Bihar) दबंगों का आतंक (Terror of Bullies) एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का प्रमाण है (Proof of Jungle Raj of NDA’s Double Engine Government) । बिहार के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved