श्रीनगर । फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में (In Jammu-Kashmir) कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (Congress and National Conference) ने साथ में चुनाव लड़ने का (To contest Elections together) ऐलान किया (Announced) । एनसी के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने खुद गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए पीडीपी पर कहा कि किसी के लिए भी दरवाजे बंद नहीं हुए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई । गठबंधन पटरी पर है और भगवान की कृपा से यह आगे भी जारी रहेगा । इसे अंतिम रूप दे दिया गया है, आज शाम तक इसे मंजूरी मिल जाएगी। यह सभी 90 सीटों पर हुआ है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस व पीडीपी के जम्मू-कश्मीर चुनाव में साथ आने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “कांग्रेस और हम एक साथ हैं, तारिगामी साहब (सीपीएम के एम.वाई. तारिगामी) भी हमारे साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ होंगे जिससे हम लोग भारी बहुमत से जीतकर लोगों की बेहतरी के लिए काम कर सकें। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला से श्रीनगर स्थित आवास पर मुलाकात की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved