पटना । लोजपा (रा) के प्रमुख चिराग पासवान (LJP (RA) chief Chirag Paswan) ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी (Congress and its Allies) चुनाव के वक्त (During Elections) सिर्फ भावनाओं को आहत करते हैं (Only Hurt Sentiments) ।
चिराग पासवान ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवान राम और शिव के अंतर को लेकर दिए गए एक बयान पर भड़कते हुए कहा कि ये लोग भगवान में ही लड़ाई करवाने का काम कर रहे हैं तो इंसान को किस तरीके से बांटने का काम करते होंगे। पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने इंडी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग धर्म का इस्तेमाल राजनीति में कर रहे हैं और उसके बाद हमलोगों पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए ये लोग इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण भाजपा के घोषणापत्र का हिस्सा रहा है, जिसको कांग्रेस और उसके सहोयोगियों ने कभी पूरा नहीं होने दिया। पांच सौ साल तक रामलला टेंट के नीचे रहे, लेकिन तब तो इनकी भावना आहत नहीं हुई और न ही इनकी संवेदना जागी। आज जब भाजपा और एनडीए ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किए वादे को पूरा कर दिया तो आज इन लोगों को शिव की याद आ रही है। उन्होंने कहा कि उनके ही नेता ‘शक्ति’ के विनाश की बात करते हैं, तब तो उनकी भावनाएं आहत नहीं हुई। पासवान ने कहा कि चुनाव के वक्त सिर्फ भावनाओं को आहत करने के लिए कांग्रेस और उसके सहयोगी इस तरह की बातें करते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved