अहमदाबाद । मोरबी पुल हादसे को लेकर (Due to Morbi Bridge Accident) कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) ने अपने कार्यक्रम (Their Programs) स्थगित कर दिए (Postpone) । यहां 31 अक्टूबर से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा अब 1 नवंबर तक के लिए टाल दी गई है। बीजेपी मीडिया कोऑर्डिनेटर याग्नेश दवे ने कहा कि, 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बीजेपी की पेज कमेटी के सदस्यों को वर्चुअली संबोधित करना था।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने जानकारी दी है कि, पार्टी की पांच परिवर्तन यात्रा जो 31 अक्टूबर को राज्य के विभिन्न हिस्सों से शुरू होगी, अब 1 नवंबर को झंडी दिखाकर रवाना होगी। मोरबी पुल त्रासदी में मरने वालों में 12 लोग राजकोट से बीजेपी सांसद मोहन कुंदरिया के रिश्तेदार हैं।
इस दुखद घटना में मोरबी जिला प्रशासन ने कुछ ऐसे बच्चों को बचा लिया है, जिनके नजदीकी रिश्तेदार लापता हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में जारी कर बच्चों की मदद के लिए आगे आने की अपील की है। गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने मोरबी पुल गिरने में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने सवाल किया है कि, क्या जनता के लिए पुल को फिर से खोलने से पहले फिटनेस प्रमाणपत्र जारी किया गया था और राज्य सरकार से इस त्रासदी के लिए गुजरात के लोगों को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक लाभ लेने के लिए चुनाव से पहले जनता के लिए पुल को फिर से खोल दिया गया, इस त्रासदी में मासूम बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की जान चली गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved