• img-fluid

    कांग्रेस व भाजपा ने संविधान को इसकी असली जनकल्याणकारी मंशा के हिसाब से लागू नहीं किया – बसपा प्रमुख मायावती

  • November 26, 2024


    लखनऊ । बसपा प्रमुख मायावती (BSP chief Mayawati) ने कांग्रेस व भाजपा (Congress and BJP) ने संविधान को इसकी असली जनकल्याणकारी मंशा के हिसाब से (Constitution as per its real public welfare Intention) लागू नहीं किया (Did not Implement) । उन्होंने संविधान दिवस पर भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा है।


    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर मंगलवार को लिखा कि देश का संविधान कोई दिखावटी चीज नहीं बल्कि इसको दिल से अंगीकार करके उसके अनुरूप व्यवहार करना भी बहुत जरूरी है। खासकर भारतीय संविधान ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ के मानवतावादी व कल्याणकारी उद्देश्यों को लेकर है, ताकि यहां जात-पात मुक्त समतामूलक समाज की स्थापना हो व देश महान बने। उन्होंने आगे लिखा कि देश में संविधान लागू होने के इतने दशकों के बाद भी जमीनी स्तर पर सही व सच्चे सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक लोकतंत्र का अभाव यह साबित करता है कि यहाँ सत्ता में रहने वाली खासकर कांग्रेस व भाजपा ने संविधान को इसकी असली जनकल्याणकारी मंशा के हिसाब से लागू नहीं किया जो अति-दुखद है।

    बसपा प्रमुख ने लिखा कि दरिद्रता झेल रहे लगभग 140 करोड़ लोगों के भारत देश की पूंजी में विकास के जरिए जनता की गरीबी, बेरोजगारी एवं पिछड़ापन दूर करने के लिए जनहित व जनकल्याण का कार्य नहीं होकर, कुछ मुट्ठी भर लोगों का विकास होना यहां हर संतुलन को बिगाड़ने वाला है, जिससे बहु-अपेक्षित जनविकास कैसे संभव है? उन्होंने आगे लिखा कि आज ’संविधान दिवस’ पर बीएसपी संविधान की भूरि-भूरि प्रशंसा करती है किन्तु इसके मुख्य शिल्पी परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि तभी संभव जब उनके करोड़ों शोषित-उपेक्षित अनुयायियों के जीवन में आरक्षण आदि के जरिए बेहतरी आएगी, जिसके लिए बीएसपी ही समर्पित है।

    Share:

    MP की नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने मारा छापा, सैकड़ों बोरियां बरामद

    Tue Nov 26 , 2024
    टीकमगढ़। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ जिले (Tikamgarh district) के मऊ बुजुर्ग गांव (Mau Bujurge Village) में एक नकली डीएपी बनाने वाली फैक्टरी पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। जहां पर लंबे समय से नकली डीएपी बनाकर बाजार में बेचा जा रहा था। मौके पर पुलिस ने चार मजदूरों को गिरफ्तार किया है, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved