रायपुर। आम आदमी पार्टी की गुजरात प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया (President Gopal Italia) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी (derogatory remarks) को लेहर भाजपा आगबबूला हो गई तो वहीं अब कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है।
आपकको बता दें कि हाल ही एक एक वीडियो में गोपाल इटालिया को पीएम मोदी को अपशब्द कहते नजर आ रहे हैं जिसके बाद भाजपा ने भी उनको खरी खोटी सुनाई। तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने के लिए निंदा की है।
उन्होंने कहा कि गुजरात और देश इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। आप नेता की टिप्पणी की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पीएम मोदी की मां 100 साल की हैं और उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
विदित हो कि गोपाल इटालिया का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी को ‘नीच किस्म का आदमी’ का आदमी बताते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर हो गई और इसे पीएम मोदी के लिए जातिसूचक गाली बताया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved