• img-fluid

    लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अलर्ट, MP में चुनाव समिति और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी का गठन

  • January 07, 2024

    भोपाल: कांग्रेस (Congress) ने विधानसभा चुनावों (assembly elections) में मिली करारी बार के बाद लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए कमर कस ली है. ऐसे में अप्रैल महीने में संभावित लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति (State Election Committee) और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (Political Affairs Committee) का गठन किया है. पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव समिति में 34 सदस्यों को जगह दी है और इसका अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari) को बनाया है. वहीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 32 सदस्य शामिल किए गए हैं, जबकि इसका अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) को बनाया गया है. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को इस कमेटी का कन्वीनर (conveyer) बनाया गया है.

    चुनाव समिति में इन्हें जगह मिली
    मध्य प्रदेश प्रदेश चुनाव समिति में जीतू पटवारी अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को दूसरे नंबर पर रखा गया है. इसके अलावा सदस्यों में दिग्विजय सिंह, उमंग सिंघार, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक तंखा, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, कमलेश्वर पटेल, राजेंद्र कुमार सिंह, फूल सिंह बरैया, हेमंत कटारे, गोविंद सिंह, नर्मदा प्रसाद प्रजापति, आरिफ मसूद, दिनेश गुर्जर, संजय यूईके को जगह मिली है.


    वहीं योगेंद्र सिंह बुंदेला, फंदेलाल मार्को, महेश परमार, पीसी शर्मा, दिलीप सिंह गुर्जर, राजीव पाठक, संजय शर्मा, राजीव जोशी, रवि जोशी, तलवार सिंह लोधी, अजय मिश्रा बाबा, जगत बहादुर सिंह, निलय डागा, अशोक सिंह, राजीव सिंह, शामिल किए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष राज्य सेवा दल के प्रमुख महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को भी शामिल किया गया है.

    पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में मिली इन्हें जगह
    वहीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 32 सदस्य शामिल किए गए हैं. इस कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है, जबकि जीतू पटवारी को इसका कन्वीनर बनाया गया है. सदस्यों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक कृष्ण तंखा, नकुलनाथ, कमलेश्वर पटेल को जगह मिली.

    ओंकार सिंह मरकाम, डॉ गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, विजयलक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, शेख अलीम, शोभा ओझा और मुकेश नायक शामिल किए गए हैं.

    ‘कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक क्षेत्र में न भेजें’
    दरअसल मध्य प्रदेश में कलह से जूझ रही है प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार (6 जनवरी) को लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पीसीसी कार्यालय में बैठक बुलाई थी. बैठक में कांग्रेस के हारे हुए प्रत्याशियों ने दिल्ली से आने वाले पर्यवेक्षकों की कार्यवाही पर सवाल खड़े किए और कहा कि जब-जब पर्यवेक्षक चुनाव के समय आते हैं तब तक कांग्रेस में गुटबाजी बढ़ जाती है. इसलिए अब चुनाव के समय में कांग्रेस पार्टी पर्यवेक्षक क्षेत्र में न भेजें.

    Share:

    फिर बेबाक अंदाज में दिखे नितिन गडकरी, खुद बताया क्यों सरकार को कहते हैं विषकन्या?

    Sun Jan 7 , 2024
    भंडारा: महाराष्ट्र के भंडारा जिले (Bhandara district) में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का बेबाक बयान सामने आया है। यहां एक कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा कि वह मजाक में कहते हैं कि सरकार विषकन्या (Sarkar Vishkanya) की तरह है। जिधर सरकार की मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved