• img-fluid

    पिछली बार से एक तिहाई ही खर्च कर तीन गुना वोट पा गए कांग्रेस के अजय राय, जाने पीएम मोदी का क्‍या रहा ?

  • June 07, 2024

    वाराणसी (Varanasi) । वाराणसी (Varanasi) से तीसरी बार मैदान में उतरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय (Congress candidate Ajay Rai) का चुनाव के दौरान किया गया खर्च सामने आ गया है। पीएम मोदी और अजय राय दोनों ने ही खर्च को लेकर हैरान किया है। एक तरफ जहां महंगाई आसमान पर है। भीषण गर्मी में कार्यकर्ताओं का ध्यान रखने के लिए ज्यादा खर्च की जरूरत रही होगी। वाराणसी में अंतिम चरण में वोटिंग के कारण सबसे लंबा प्रचार चला है। इसके बाद भी पीएम मोदी और अजय राय दोनों प्रत्याशियों ने पिछली बार की तुलना में बेहद कम खर्च किया है। पीएम मोदी जहां पिछली बार की तुलना में आधे से भी कम खर्च में चुनाव जीत गए है। वहीं अजय राय ने पिछली बार से एक तिहाई ही खर्च किया और वोटों में बढ़ोतरी तीन गुना कर ली है। अजय राय जिस साइकिल से नामांकन करने पहुंचे थे, उसे किराए पर ली थी। इसके किराए का ब्योरा भी खर्च में दिया है। निर्वाचन कार्यालय में सभी प्रत्याशियों ने व्यय का ब्योरा पेश किया है।

    पीएम मोदी ने 2019 में 2014 में ज्यादा खर्च किया था। लेकिन अब 2024 में 2014 से भी कम खर्च किया है। पीएम मोदी ने 2014 में 37.62 लाख खर्च किए थे। 2019 में इससे करीब 12 लाख ज्यादा 49.26 लाख रुपए खर्च किए। जबकि 2019 में केवल नामांकन के लिए ही पीएम मोदी वाराणसी आए थे। इस बार पिछली बार के खर्च की तुलना में आधा से भी कम किया है। इस बार पीएम मोदी की तरफ से केवल 24.39 लाख ही खर्च किए गए हैं। हालांकि यह कहा गया है कि रोड-शो लेकर सभाओं पर खर्च भाजपा के खाते से हुआ है।


    वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय का खर्च पिछले तीनों चुनाव से लगातार घटता गया है। उनका खर्च जिस तरीके से घटता गया उनके वोटों की संख्या बढ़ती गई है। 2014 में 54 लाख खर्च कर उन्होंने केवल 75 हजार वोट हासिल किए थे। 2019 में दस लाख कम 45.07 लाख खर्च कर एक लाख 52 हजार वोट झटके थे। इस बार पिछली बार की तुलना में एक तिहाई 14.82 लाख ही खर्च कर वोटों की संख्या तीन गुना करते हुए 4 लाख 60 हजार से ज्यादा वोट पाने में सफल हो गए हैं।

    कोलीशेट्टी ने कम खर्च कर ज्यादा वोट जुटाए
    गौ सेवा व संरक्षण के मुद्दे पर चुनाव लड़ने पहुंचे युग तुलसी पार्टी के प्रत्याशी कोलीशेट्टी शिवकुमार ने कम खर्च में ज्यादा वोट जुटाए। वह 1 लाख 98 हजार 82 रुपये खर्च कर 5750 वोट पाने में सफल रहे। वहीं अपना दल (कमेरावादी) के गगन प्रकाश ने 4 लाख 5 हजार 349 रुपये खर्च किये। लेकिन उन्हें केवल 3634 वोट ही मिले।

    निर्वाचन आयोग के पास जमा किए गए खर्च
    नरेंद्र मोदी भाजपा 24 लाख तीन हजार 922 रुपये
    अजय राय कांग्रेस 14 लाख 82 हजार 503 रुपये
    अतहर जमाल लारी बसपा 8 लाख 99 हजार 250 रुपये
    गगन प्रकाश अद कमेरावादी 4 लाख 5 हजार 349 रुपये
    कोलीशेट्टी शिवकुमार युग तुलसी पार्टी 1 लाख 98 हजार 82 रुपये
    दिनेश यादव निर्दल 72 हजार 200
    संजय तिवारी निर्दल 99 हजार 227

    Share:

    उमरकोट और नगरपारकर के लिए करतारपुर की तरह कॉरिडोर बनाने की उठी मांग

    Fri Jun 7 , 2024
    नई दिल्ली. करतारपुर (Kartarpur) कॉरिडोर (corridor) की तर्ज पर पाकिस्तान (Pakistan) हिंदू (Hindu) और जैन (Jain) धार्मिक स्थलों के लिए कॉरिडोर खोलने पर विचार कर रहा है. ये कॉरिडोर सिंध प्रांत (sindh praant) में खुलेगा. ताकि हिंदू और जैन धर्म के लोग सिंध में स्थित धार्मिक स्थलों में जाकर पूजा-अर्चना कर सके. सिंध प्रांत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved