img-fluid

कांग्रेस ने केंद्रीय IT मंत्रालय पर लगाया गबन का आरोप, हाई लेवल जांच की मांग की

July 18, 2021

 

नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की एक अंतरिम रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि अनियमितता के कारण केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का ‘भारत नेट’ कार्यक्रम तेजी नहीं पकड़ सका। मुख्य विपक्षी पार्टी ने इस मामले में हाई लेवल जांच की मांग की। सरकार की तरफ से कांग्रेस (Congress) के आरोप पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने ट्वीट किया, ‘इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय पर कैग की रिपोर्ट भारी अनियमितताओं का खुलासा करती है। क्या दूरसंचार विभाग और भारत सरकार ने बिना निविदा के ठेके दिए? क्या बिना किसी औपचारिक करार के करोड़ों रुपये का भुगतान किया जा सकता है? इसके लिए जिम्मेदार कौन है? क्या सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जवाब देंगे?’

वहीं, पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘कैग की एक अंतरिम रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जुलाई, 2019 से दिसंबर, 2020 तक इस मंत्रालय के तहत करोड़ों रुपये फाइबर केबल के रखरखाव और परिचालन के लिए सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) को दिए गए।’

उनके मुताबिक, ‘यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड’ (USOF) में सभी निजी कंपनियों को योगदान देना होता है। कैग (CAG) कहता है कि यूएसओएफ सीएससी पर ‘भारत नेट’ के काम में विलंब के लिए जुर्माना नहीं लगा सका…सेवा से जुड़े करार के अभाव और गड़बड़ी को दूर करने के लिए समयसीमा तय नहीं होने के चलते सीएससी के लिए कोई प्रतिरोध नहीं था।’


उन्होंने आरोप लगाया कि दूरसंचार विभाग सीएससी-एसपीवी और अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई ‘सीएससी वाई-फाई चौपाल सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के माध्यम से निजी क्षेत्र की कंपनियों को परोक्ष रूप से ठेके दे रहा था। उन्होंने दावा किया कि इस माध्यम से करोड़ों रुपये का गबन किया गया। खेड़ा ने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि क्या सिर्फ एक कैबिनेट मंत्री का इस्तीफा लेना पर्याप्त है? भाजपा और सीएसी-एसपीवी के बीच क्या संबंध है? उन्होंने कहा कि इस मामले की हाई लेवल और स्वतंत्र जांच होनी चाहिए।’

Share:

भारतीय फोटो पत्रकार दानिश की मौत पर दुनियाभर में निंदा

Sun Jul 18 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका(America) में जो बाइडन प्रशासन (Joe Biden Administration) और सांसदों ने अफगानिस्तान (Afghanistan) में अफगान बलों और तालिबान आतंकवादियों (Taliban terrorists) के बीच जंग को कवर करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत (Indian photojournalist Danish Siddiqui dies)पर शोक जताया है। वर्ष 2018 में पुलित्जर पुरस्कार(Pulitzer Prize) जीत चुके सिद्दीकी पाक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved