इंदौर (Indore)। सरवटे बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन वाले क्षेत्र और मधुमिलन तक बसों से आम वाहन चालकों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूरे क्षेत्र में बसों के कारण यही हालात है, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस क्षेत्र में बसों को खड़े करने से लेकर कहीं भी रोककर सवारियां उतारने-चढ़ाने की शिकायतें मिलती रही हैं। कई बार कार्रवाई भी होती है, लेकिन चंद घटों बाद हालात फिर जस के तस हो जाते हैं और परेशानी वहां से निकलने वाले आम वाहन चालकों को झेलना पड़ती है। सुबह जल्दी से ये हालात इस क्षेत्र में बनने लगते है।
सरवटे बस स्टैंड के सामने वाले हिस्से में हालात ये हैं कि यहां दिनभर पूरी तरह उपगरीय बसों का जमावड़ा लगा रहता है। यहीं से इन उपनगरीय बसों में सवारियां बैठाई और उतारी जाती है, जिससे यहां बने तिराहे पर कई बार जाम के हालात बन जाते हैं और बसों के कारण अन्य वाहन निकालने में चालक को पसीना आ जाता है। जिम्मेदार रेलवे स्टेशन क्षेत्र और मधुमिलन क्षेत्र में कई बार कार्रवाई करते नजर आते हैं, लेकिन यहां आम वाहन चालक को खुद ही इस परेशानी से निकलना होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved