- जगह तलाश रहा स्वास्थ्य विभाग, अभी तक वहीं हो रहा संचालन
उज्जैन। जिला अस्पताल की जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनना प्रस्तावित हैं। इसके चलते जिला अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में बनी सभी स्वास्थ्य यूनिटों को चरक भवन और माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया हैं। लेकिन परिसर में बनी टीबी और डीईआईसी विभाग को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं। अभी यह दोनों विभाग वहीं संचालित हो रहे हैं। हालांकि इसको लेकर विभाग द्वारा जगह तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा अनुसार उज्जैन का मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल और उसके आसपास की शासकीय जमीन पर बनाया जाएगा। इसके चलते जिला अस्पताल के मुख्य भवन से सभी स्वास्थ्य यूनिटों को चरक भवन और माधव नगर अस्पताल में शिफ्ट किया गया हैं। केवल सीएमएचओ ऑफिस और दिव्यांग पुनर्वास केंद्र कहीं दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किए जाएंगे। इसके पीछे का तर्क इन दोनों बिल्डिंगों का नया होना बताया जा रहा है। लेकिन टीबी विभाग और डीईआईसी की बिल्डिंग को तोडऩे का निर्णय लिया गया हैं। जबकि यह दोनों बिल्डिंग भी नई बनी हैं और शासन ने इस पर करोड़ों रु खर्च किए हैं। हालांकि टीबी और डीईआईसी विभाग की बिल्डिंग को शिफ्ट करने में अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विभाग द्वारा इसकी शिफ्टिंग को लेकर जमीन तलाशने का काम किया जा रहा है। मामले में जानकारी देते हुए सीएमएचओ डॉक्टर अशोक पटेल ने बताया कि जिला अस्पताल परिसर में बने टीबी और डीईआईसी विभाग की बिल्डिंग तोडऩे की सूची में शामिल है इसको लेकर विभाग जगह तलाश रहा है। जल्दी यह भी दूसरी जगह शिफ्ट किए जाएंगे। फिलहाल अभी यह वहीं संचालित किए जा रहे हैं।