• img-fluid

    Sara Ali Khan के ‘बैकलेस’ चोली पर फैंस हुए कंफ्यूज

    March 30, 2021

    सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट (Manish Malhotra’s beautiful traditional outfit) में फोटोशूट करवाया है। वैसे सारा अली खान अपनी नई-नई ड्रेस को लेकर आए दिन मीडिया में सुर्खिया बटोरती रहती है, लेकिन इस आर उन्‍होंने ऐसी ड्रेस पहनी कि लोग कंफ्यूज हो गए।

    बता दें कि सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अलग ही तरह का लहंगा-चोली पहना था । आइसी मिंट आउटफिट में सारा ने पीठ के साइड से पोज दिया है। इसे देखकर लोगों ने तरह-तरह कॉमेंट्स किए हैं। कई लोग इस आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि इसे पहना कैसे, हालांकि कुछ लोगों ने सारा के लुक की तरीफ भी की है।

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Manish Malhotra World (@manishmalhotraworld)


    सारा अली खान ने दरअसल जो ब्लाउज पहना है उसका बैक स्किन कलर है। देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी पूरी पीठ खुली है और स्लीव्स और आगे का हिस्सा ढंका हुआ है, हालांकि इसी आउटफिट का एक वीडियो भी जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उनकी चोली के बैक पर स्किन कलर का फैब्रिक है।

    सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के कई ट्रडिशनल आउटफिट्स की मॉडलिंग की है। उनकी ‘नूरियत’ सीरीज की तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं। होली पर सारा सैफ अली खान और करीना के नए घर पर पार्टी करने गई थीं। उनकी पूल पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सारा इनमें बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।
    गौरतलब है कि सारा अली खान ‘अतरंगी रे’ में नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय हैं। मूवी की शूटिंग बीते दिनों पूरी हुई है। इसे इसी साल अगस्त में रिलीज करने की तैयारी है।

     

    Share:

    कोरोना के रोजाना मरीजों में मामूली गिरावट, Dr. Harsh Vardhan ने ली वैक्सीन की दूसरी डोज

    Tue Mar 30 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण(Corona Infection) की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में पिछले 24 घंटों में बीमारी के 56,211 नए मामले (56,211 New Cases) दर्ज किए हैं। यह आंकड़ा एक दिन पहले के आंकड़ों से मामूली ही सही, लेकिन कम है। एक दिन पहले देश में 68,020 नए मामले सामने आए थे, जो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved