img-fluid

दो मुस्लिम देशों के बीच टकराव, सऊदी के प्रिंस ने यूएई के राष्ट्रपति को दी थी खुली धमकी

July 20, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सऊदी क्राउन प्रिंस (Saudi crown prince) मोहम्मद बिन सलमान (Mohammed bin Salman) ने पिछले साल पत्रकारों के साथ एक निजी बातचीत में संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) पर प्रतिबंध लगाने की धमकी दी थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ये धमकी बिन सलमान और यूएई के राष्ट्रपति (UAE President ) शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohamed bin Zayed Al Nahyan) के बीच बढ़ती दरार के बीच आई थी. इस तरह की चीजें दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय नीतियों और ओपेक सीमाओं पर मतभेदों को दर्शाती है।

क्राउन प्रिंस ने पिछले साल दिसंबर में ऑफ-द-रिकॉर्ड ब्रीफिंग में पत्रकारों को बताया कि उन्होंने अबू धाबी को मांगों की एक सूची भेजी थी. उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर यूएई ने राज्य में कटौती जारी रखी तो सऊदी अरब अपने क्षेत्रीय सहयोगी के खिलाफ दंडात्मक कदम उठाएगा. बैठक में शामिल हुए लोगों ने उनके हवाले से कहा, “मैंने कतर के साथ जो किया, यह उससे भी बदतर होगा।”


सऊदी ने 2017 में कतर पर लगाया बैन
सऊदी ने 2017 में अबू धाबी और बहरीन के समर्थन से कतर पर तीन साल से अधिक समय तक आर्थिक नाकेबंदी कर राजनयिक प्रतिबंध लगाया था. सऊदी अरब और कतर के बीच संबंध 2021 में ही बहाल हुए थे. वॉल स्ट्रीट जर्नल के सूत्रों के अनुसार खाड़ी क्षेत्र में प्रभुत्व के लिए क्राउन प्रिंस और बिन जायद के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है और उन्होंने छह महीने से अधिक समय तक बात नहीं की है. मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी पत्रकारों से कहा था कि यूएई ने हमारी पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने चेतावनी दी कि वे देखेंगे कि मैं क्या कर सकता हूं।

अमेरिका की भागीदारी कम हो गई है
यूएई और सऊदी के बीच ये दरार मिडिल ईस्ट और वैश्विक तेल बाजारों में भू-राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव के व्यापक प्रतिस्पर्धा को दर्शाती है. आज के वक्त में इस क्षेत्र में अमेरिका की भागीदारी कम हो गई है और इसकी वजह से दोनों देश रूस और चीन तक पहुंच बनाने में भी लगे हुए हैं. इस बात को लेकर अमेरिकी अधिकारियों के बीच चिंता बढ़ गई है।

उन्हें डर है कि खाड़ी प्रतिद्वंद्विता ईरान के खिलाफ यूनिफाइड सिक्योरिटी सिस्टम एस्टेब्लिश करने, यमन में युद्ध को हल करने और मुस्लिम देशों के साथ इजरायल के राजनयिक संबंधों का विस्तार करने की कोशिशों में बाधा पैदा कर सकती है।

Share:

Twitter फिर विवादों में, कोर्ट में एक और मुकदमा दर्ज, 4000 करोड़ मुआवजे की मांग

Thu Jul 20 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) को खरीदा है तब से ये विवादों (controversies) में घिरा हुआ है. ट्विटर के खिलाफ अदालत में एक और केस दर्ज (Another case filed in court) किया गया है. जिसमें कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उसने बुजुर्ग कर्मचारियों (elderly employees) को निशाना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved