• img-fluid

    अमेरिका में अब सत्‍ता हस्‍तांतरण का सघंर्ष शुरू, जानें पूरा मामला

  • December 29, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका (America) के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन (Newly elected President Joe Biden) ने डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald trump) पर आरोप लगाया है कि वह राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि उनकी टीम को ट्रंप प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है। इसके चलते रक्षा विभाग सहित प्रमुख क्षेत्रों की जानकारियां नहीं मिल पा रही है। ट्रंप का यह कदम सत्‍ता हस्‍तांतरण की दिशा में उनके असहयोगात्‍मक रवैये को दर्शाता है।

    बता दें अमेरिका राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप चुनाव हार चुके हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को सत्‍ता ग्रहण करेंगे।

    सत्‍ता हस्‍तांतरण को लेकर क्‍या है अमेरिकी परंपरा
    दरअसल, अमेरिका में परंपरा यह है कि राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद पराजित राष्‍ट्रपति नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति के सत्‍ता हस्‍तांतरण में सहयोग करता है ताकि नए राष्‍ट्रपति को कार्यभार ग्रहण करने के बाद शासन के संचालन में दिक्‍कत न हो। इस क्रम में निर्वतमान राष्‍ट्रपति व्‍हाइट हाउस की सभी अहम जानकारियों को न‍वनिर्वाचित राष्‍ट्रपति की टीम के साथ साझा करता है। यही वजह है कि अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव के तीन महीने बाद नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति विधि विधान से सत्‍ता ग्रहण करता है, ताकि वह सभी अहम विषय उसके संज्ञान में हो।

    इस अंतराल में नविनिर्वाचित राष्‍ट्रपति की टीम को सभी मसलों की जानकारी साझा की जाती है, लेकिन बाइडन ने राष्‍ट्रपति ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वह सुरक्षा से जुड़े मसलों की जानकारी साझा नहीं कर रहे है। यह एक तरह से उस परंपरा का उल्‍लंघन है, जिसका अब तक सभी राष्‍ट्रपति निर्वाह करते आए हैं और यह एक जरूरी विधान है। एक परंपरा है।

    चीन की चुनौतियों से निपटने के लिए यह जानकारी जरूरी
    बाइडन ने कहा कि अगले चार वर्षों तक अमेरिका व चीन के संबंधों के निर्धारण के लिए यह जानकारी काफी उपयोगी होगी। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रपति ट्रंप की ओर से हमारी टीम और नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति कमला हैरिस को राष्‍ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों की जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसके चलते हमारी टीम को विदेश नीति और राष्‍ट्रीय सुरक्षा को सेट करने में एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। उन्‍होंने कहा कि देश के कूटनीतिक मोर्चे पर नई टीम को रणनीति बनाने के लिए यह जानकारी काफी अहम है।

    Share:

    अचानक अनिल अंबानी होने लगे ट्विटर पर ट्रेंड, मामला एक बहुत बड़े स्कैम से जुड़ा है!

    Tue Dec 29 , 2020
    नई दिल्ली । वैसे तो अनिल अंबानी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं, लेकिन देर रात वह ट्विटर पर ट्रेंड (anil ambani trending on twitter) करने लगे। ढेर सारे लोग अनिल अंबानी का नाम ले रहे हैं, लेकिन सवाल ये है कि आखिर क्यों? दरअसल, ये सब हो रहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved