img-fluid

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय के Confidential Documents गुमे, बाद में कीचड़ में हुए बरामद

June 28, 2021

लंदन। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के एक कर्मचारी ने पिछले सप्ताह ब्रिटेन (UK) के रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज (Confidential Documents) को कहीं खो दिया था। इसके बाद इंग्लैंड में एक बस स्टॉप पर इन दस्तावेज़ों के पड़े मिलने से सनसनी फैली गई। इन दस्तावेजों में एक युद्धपोत और ब्रिटेन की सेना से जुड़ी खुफिया सूचनाएं थी। ब्रिटेन की पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


ये दस्तावेज मंगलवार सुबह केंट एरिया के एक बस स्टॉप के पीछे कीचड़ वाले स्थान पर ये दस्तावेज मिले। इन दस्तावेजों में क्रीमिया तट के पास यूक्रेन के जल क्षेत्र से युद्धपोत एचएमएस डिफेंडर के गुजरने पर रूस की संभावित प्रतिक्रिया के बारे में चर्चाओं का जिक्र था।

वहीं एक दस्तावेज में अफगानिस्तान (Afghanistan) में इस साल अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो का अभियान खत्म होने के बाद वहां ब्रिटेन की सेना (Britain Army) की संभावित मौजूदगी की योजनाओं पर चर्चा दर्ज थी। रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा।

केंट एरिया में एक व्यक्ति ने जब कीचड़ में ये संवेदनशील दस्तावेज पड़े देखे तो उसने बीबीसी (BBC) से संपर्क किया। बीबीसी के अनुसार रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के कार्यालय में ये दस्तावेज बनाए गए थे। दस्तावेज (Confidential Documents) में कहा गया था कि ब्रिटिश विध्वंसक पोत एचएमएस डिफेंडर के यूक्रेन के जल क्षेत्र से गुजरने पर रूस की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आ सकती है।

कीचड़ में मिले दस्तावेजों में ब्रिटेन (UK) की ओर से निर्यात किए जाने वाले हथियारों की अपडेट जानकारी थी। दस्तावेजों में उन क्षेत्रों का भी जिक्र किया गया था। जिनमें दबदबे के लिए ब्रिटेन की दूसरे यूरोपीय देशों के साथ प्रतिस्पर्धा हो सकती है। इसके साथ ब्रिटेन-अमेरिका रक्षा वार्ता के ब्रीफिंग नोट्स और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के पद संभालने के पहले महीने में की गयी टिप्पणी का विवरण भी था। ज्यादातर कागजातों पर ‘Confidential Documents’ का निशान बना हुआ था।

Share:

मध्यप्रदेश में कोरोना कि वैक्सीन से ठीक हुआ लक़वे का मरीज, जानिए पूरा मामला

Mon Jun 28 , 2021
  राजगढ़। कोरोना वैक्सीन को लेकर मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक अनोखी खबर आ रही हैं। पहले वैक्सीन लगवाने से किसी का शरीर चुंबक मे बदल गया है और अब पैरालिसिस (paralysis) की बीमारी को ठीक होने का दावा किया जा रहा है। दरअसल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ जिले के सारंगपुर निवासी अब्दुल मजीद […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved