• img-fluid

    प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन का सीधा प्रसारण होगा स्कूल-कालेजों में

  • December 13, 2022

    25 स्क्रीन और 32 एलईडी के माध्यम से  चौराहों और स्कूलों में होगी ब्रान्डिंग

    इंदौर। प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए इंदौर में जहां रंगरोगन, सजावट की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण को लेकर भी वृहद अभियान छिड़ गया है। बीआरटीएस, नगर निगम के होर्डिंग यूनिपोल, रैलिंग, लालीपाप, क्योस्क पर ब्रांडिंग की जाएगी, वहीं स्कूल-कालेज के छात्रों को लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया जाएगा, जिसके लिए 25 स्क्रीन और 32 एलईडी विभिन्न स्थानों पर लगेगी।


    शहर में आयोजित हो रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर बैठकों का दौर जहां जारी है, वहीं जमीनी स्तर पर तैयारियां दिखने लगी हैं। एक तरफ जहां शहर को सजाया जा रहा है, वहीं प्रवासियों के साथ साथ  शहरवासियों को भी इस आयोजन का लाभ मिल सके, जिसके लिए स्कूल कालेजों को चिन्हित किया गया है। विद्यार्थियों को प्रवासी सम्मेलन का लाइव टेलीकास्ट दिखाया जाएगा। आईपीएस एप्रोकालेज, आर्ट एंड कामर्स कालेजों सहित यूनिवर्सिटी और अन्य स्कूलों में व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रवासी भारतीय ब्रांडिंग अधिकारी रामनिवास बुधोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रांडिंग के लिए नगर निगम की 42 रैलिंग, 51 आईबस, 120 बस सल्टर, 240 पोल क्योस्क सहित बीआरटीएस के 1400 लालीपाप पर ब्रांडिंग की जाएगी, वहीं नगर निगम  की 390 बसें , तीन फुटओवर ब्रिज, 41 ग्रेनटीज, 14 पुलिस स्टेशन व 327 नगर निगम के लालीपाप का चयन ब्राडिंग के लिए किया जाएगा।

    सार्वजनिक शौचालयों सहित यूरिनल पर भी ब्राडिंग

    अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार 120 सार्वजनिक शौचालयों, 142 यूरिनल पर भी प्रवासी भारतीय सम्मेलन की ब्रांडिंग की जाएगी, जिसके लिए 33 मेन चौराहों, 12 मंदिर और 11 टूरिस्ट प्लेस का चयन किया गया है, वहीं शहर के सभी मॉल और हेरिटेज बिल्डिंगों पर भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

    Share:

    एयरपोर्ट पर नहीं मिला खाने-पीने के काउंटर चलाने वाला

    Tue Dec 13 , 2022
    महंगी लाइसेंस फीस के कारण किसी कंपनी ने नहीं दिखाई रुची अब तीन माह के लिए दो इमरजेंसी काउंटर खोलने के लिए निकाले टेंडर इंदौर। खाने-पीने के शौकीनों के शहर के रूप में पहचाने जाने वाले इंदौर के एयरपोर्ट पर कोई खाने-पीने के काउंटर खोलने के लिए कोई नहीं आ रहा है। कारण है एयरपोर्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved