नई दिल्ली: ज्ञानवापी मामले (gyanvapi cases) में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की रिपोर्ट आने के बाद हिन्दू पक्ष अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में एक नई याचिका दाखिल की है. इस याचिका में ASI को बिना शिवलिंग को नुकसान पहुंचाए वज़ूखाने का सर्वे करने का निर्देश देने की मांग की गई है. दरअसल मई 2022 में वज़ूखाना में शिवलिंग जैसी आकृति मिलने के दावों के बाद से सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ये जगह सील है. हिन्दू पक्ष उसे काशी विश्वनाथ का मूल शिवलिंग मानता है, जबकि मुस्लिम पक्ष वजूखाना का फ़व्वारा बताता है.
हिन्दू पक्ष (hindu side) की दलील है ASI की रिपोर्ट के बाद भी कुछ ऐसे मसले हैं, जिनसे पर्दा उठना बाक़ी है. उनका कहना है कि ज्ञानवापी के वजूखाना में शिवलिंगनुमा आकृति (Shivalinga shaped figure) को लेकर भी अब तक वास्तविकता सामने नहीं आ सकी है. इसका अब तक सर्वे नहीं हुआ है. हिन्दू पक्ष की तरफ से याचिका में यह भी कहा गया कि ज्ञानवापी मस्जिद में पूर्वी दीवार को चिनाई करवाकर बंद कर दिया गया था. अदालत के आदेश पर अब तक बिना कोई खुदाई किए सर्वे किया गया है. लिहाज़ा ये नहीं पता चला है कि बंद दीवार के पीछे क्या है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved