img-fluid

स्विगी इंस्टामार्ट से ऑफिस में ही मंगवाया कंडोम, पैकिंग देख स्‍टॉफ भी हैरान, खुद बोले…

November 23, 2024

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi)के एक व्यक्ति को स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart)से कंडोम मंगाने (order condoms)के कारण अफसोस (cause to regret)हो रहा है। दरअसल, ऑफिस में काम खत्म (finish work in office)करके व्यक्ति को सीधे नैनीताल के लिए निकलना था। ऐसे में उसने स्विगी इंस्टामार्ट से कंडोम ऑर्डर कर दिया। डिलीवरी बॉय ने जब उन्हें फोन लगाया तो अपने काम में बिजी होने के चलते इसे रिसेप्शन पर ही छोड़ देने को कहा। जब वह काम खत्म करने के बाद उसे लेने पहुंचे तो उसकी पैकिंग देखने के बाद उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई।

अपनी बात को रैडिट पर लिखते हुए मनन सिंह ने लिखा कि स्विगी इंस्टामार्ट ने मुझे बर्बाद कर दिया है। उन्होंने लिखा कि कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मैं आमतौर पर इसे ब्लिंकिट से ऑर्डर करता हूं। वह इसे तरीके से एक सफेद पैकेट में पैक करके भेजते हैं। इसलिए जब मैं ऑफिस में था तो मैंने इस बार स्विगी इंस्टामार्ट को आजमाने का सोचा। मुझे लगा कि ब्लिंकिट की तरह यह भी इसे अच्छे से पैक करके लाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इसे एक साधा पॉलीथिन में रखकर दे गए। मैंने भी बिना कुछ सोचे समझे एक बेवकूफ की तरह इसे रिसेप्शन डेस्क पर छोड़ने के लिए कह दिया।


मनन ने लिखा कि मैं जब वहां पहुंचा तो मुझे वहां टेबल पर ही कंडोम रखा देखकर काफी असहजता महसूस हुई। पूरा ऑफिस अब यह सोचता होगा कि मैं लापरवाही करता हूं।

रैडिट पर पोस्ट किए जाने के कुछ ही घंटे बाद इस पर काफी लोगों ने अपने कमेंट करने शुरू कर दिए। एक यूजर ने लिखा कि कौन सही दिमाग वाला आदमी ऑफिस में कंडोम का ऑर्डर देगा। एक और यूजर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि रिशेप्सन पर बैठे शख्स को अगर इससे असहजता हुई होती तो POSH के तहत आप पर एक्शन भी हो सकता था।

एक और शख्स ने लिखा कि तब भी यह अमेजॉन फ्रैश से बेहतर है। क्योंकि एक बार जब मैंने उससे कंडोम ऑर्डर किया तो डिलीवरी बॉय आया। मैं वॉशरूम में था तो मैंने अपनी नौकरानी से उसे लेने के लिए कहा। मुझे लगा कि वह इसे बेहतर पैकिंग के साथ लाएंगे। लेकिन वह किसी बेवकूफ की तरफ सीधा पैकेट ही उसके हाथ में थमा गए। मेरी काम वाली ने सोचा होगा कि मैंने जानबूझ कर ऐसा किया, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था।

एक और शख्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि एख बार मैंने जेप्टो से अपने पीजी में कंडोम ऑर्डर किया था। मैं जब इसे लेने गया तो वह उसे अच्छे से पैक करके लेके आया था। लेकिन उसने अचानक इसे फाड़ना शुरू कर दिया और मेरे मकान मालिक के सामने ही पैकेट की तस्वीर खींची और पैकेट मुझे पकड़ा दिया।

Share:

US : गौतम अदाणी और भतीजे समेत आठ लोगों के प्रत्यर्पण की मांग कर सकता है अमेरिका

Sat Nov 23 , 2024
नई दिल्ली/न्यूयॉर्क. 2,236 करोड़ रुपये की रिश्वत के मामले में न्यूयॉर्क (New York) की कोर्ट (Court) से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अदाणी समूह (Adani Group) के प्रमुख गौतम अदाणी (Gautam Adani) व भतीजे सागर समेत आठ अधिकारियों पर गिरफ्तारी व प्रत्यर्पण का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिका के प्रमुख अटॉर्नी ने कहा, यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved