भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena District) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) किस तरह से काम करता है, और शासकीय अस्पतालों (Government Hospitals) में काम करनेवाले स्टॉफ के तमाम लोग कितने लापरवाह हैं, इसका एक बेहद नकारात्मक दृष्य सामने आया है, यहां एक बुजुर्ग महिला (Elderly Women) सिर में चोट लगने के बाद जब अपनी ड्रेसिंग करने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Center) पहुंची तो वहां वॉर्ड बॉय (Ward Boy) ने घाव पर रुई के स्थान पर कंडोम के पैकेट का रैपर (Wrapper of Condom Packet) रख दिया. लेकिन यह बात तब सामने आ सकी जब जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला के सिर की पट्टी खोली. इसकी खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
इसके बाद महिला को डॉक्टर ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बुजुर्ग महिला का बेटा डॉक्टर के कहने पर उन्हें मुरैना जिला अस्पताल लेकर गया. यहां मौजूद डॉक्टरों ने जैसे ही रेशम बाई की पट्टी खोली तो चौंक गए. डॉक्टरों ने कंडोम के पैकेट का रेपर हटाकर घाव की बेहतर तरीके से दोबारा ड्रेसिंग की और टांके लगा दिए. इसके बाद महिला से सिर से खून निकलना बंद हुआ.
इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि इस लापरवाही की वजह से घाव में इंफेक्शन हो सकता था. ये लापरवाही का मामला है. डॉ. राकेश शर्मा ने जांच का जिम्मा पोरसा के अधिकारियों को भेजा और वार्ड बॉय अंतराम को पोरसा से हटाकर परीक्षत का पुरा स्वास्थ्य केंद्र पर अटैच कर दिया. डॉ. शर्मा का कहना है कि इस घटना की जांच कराई जाएगी और जो भी इसका दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved