img-fluid

पति की कार से मिला कंडोम, सच जानने पत्नी ने रची ये साजिश, सोशल मीडिया पर लिखी कहानी

January 14, 2022

नई दिल्‍ली। कुछ पति (Husband) अपनी पत्नियों के पीठ पीछे किसी और के साथ रोमांस (romance) करने की कोशिश करते हैं. उन मर्दों को ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए. एक पत्नी (Wife) ने अपने पति के धोखे को उजागर करने के लिए ऐसी क्रूर साजिश (Conspiracy to expose husband’s deception) रची, जिसे जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि पत्नी (Wife) की सौतन खुद उसकी सहेली निकली(Sautan herself turned out to be her friend), जिसके साथ उसके पति का चक्कर चल रहा था और उसके साथ पति चोरी छिपे संबंध बनाता था.
एक पत्नी ने अपने पति के बेवफाई की कहानी सोशल साइट फेसबुक पर शेयर की. पत्नी ने बताया कि एक दिन उसके पति की कार से कंडोम का पैकेट मिला था. उसका पति उन कंडोम का इस्तेमाल किसी और के साथ करने वाला था. इसके बाद उसने पति की बेवफाई उजागर करने के लिए एक साजिश रची.



पत्नी ने कार से कंडोम का पैकेट उठाकर हर कंडोम में एक बहुत ही छोटा छेद किया. इसके बाद सारे पैकेट को मिर्च के लिक्विड में भिगोया और वापस उसे सुखाकर कंडोम के डिब्बे मे डाल दिया. इसके बाद उन पैकेट्स को वापस कार में उसी जगह रख दिया, जहां से उसे उठाया था. यह सब करने के बाद महिला वापस अपने कमरे में आ गई. उसने पति के सोकर उठने के पहले पूरी प्लानिंग को अंजाम दिया.
इसके बाद पति सोकर उठा और बहाना बनाकर घर से निकल गया. फिर कई घंटो बाद पत्नी की फोन की घंटी बजी. दूसरी तरफ फोन पर पत्नी की सहेली थी. सहेली ने महिला को एक परेशानी साझा की. सहेली ने बताया कि वह अभी अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ संबंध बना रही थी. उन दोनों ने कंडोम का इस्तेमाल किया था, इसके बाद दोनों को उनके प्राइवेट पार्ट में बहुत जलन हो रही है. सहेली ने महिला से इसका इलाज जानने के लिए फोन किया था. यह सुनकर पत्नी के होश ही उड़ गए.
सहेली ने महिला को बताया कि रिलेशन बनाने के बाद उन्हें बहुत असहनीय जलन हो रही है. सहेली के फोन के कुछ घंटो बाद पति घर आया तो वह भी जलन की वजह से परेशान लग रहा था. घर आते ही उसने सबसे पहले बर्फ का थैला लिया तथा अपने प्राइवेट पार्ट पर इस्तेमाल किया. पति ने बताया कि उसे वहां पर जलन हो रही है. यह सब देखकर पत्नी का दिमाग ही खराब हो गया. उसे समझ में आ गया कि पति और सहेली का दोनों के साथ संबंध है. वह अपनों के धोखे से आहत हो गई. इसके बाद उसने पति को तलाक दे दिया और सहेली से भी दोस्ती एक ही झटके में खत्म कर ली.

Share:

रोजाना अपने मालिक की कब्र पर जाती है ये बिल्‍ली, तीन महीने पहले हुआ था निधन

Fri Jan 14 , 2022
नई दिल्ली। कहते हैं जानवर बहुत वफादार होते हैं. अक्सर पालतू जानवरों (pets) की इमोशनल (Emotional Post) कहानियां सामने आती रहती हैं. आमतौर पर कुत्ते को सबसे ज्यादा वफादार (Loyal) माना जाता है. लेकिन बिल्ली(Cat) भी वफादारी के मामले में कुछ कम नहीं है, सर्बिया से एक ऐसी ही पालतू वफादार बिल्ली की तस्वीरें (Viral […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved