सीहोर। नवरात्री में विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी सं या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। मां विजयासन धाम सलकनपुर में 26 सित बर से प्रारंभ होने वाले शारदीय नवरात्री पर्व के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने संबंध में सलकनपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सलकनपुर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने पार्किंग, जल, साफ-सफाई, पर्याप्त बिजली व्यवस्था के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रमुख स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे, कंट्रोल रूम, कंडम वाहन और गैस से चलने वाले वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ हेल्थ कैंप लगाने के लिए भी कहा। कलेक्टर श्री ठाकुर ने बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान, मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ ही पर्याप्त सं या में अधिकारियों-कर्मचारियों की डय़ुटी लगाने तथा वालेंटियर्स से सहयोग लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ठाकुर, एसपी मयंक अवस्थी तथा महेश उपाध्याय सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया।
मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप
वरात्र में आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में हेल्थ कैंप लगाया जाएगा। हेल्थ कै प में आवश्यक दवाएं तथा एंबुलेंस की व्यवस्था भी रहेगी। आवश्यकता पडऩे पर श्रद्धालुओं को तत्काल चिकित्सा के लिए डॉक्टर सहित पूरी टीम उपलब्ध रहेंगी।
नर्मदा आंवली घाट का निरीक्षण
कलेक्टर तथा एसपी ने आवंली घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वोटर बोर्ड लगाना, आंवलीघाट पार्किंग स्थल, गोताखोर एवं पुलिस जवान तैनात करने तथा बेरीकेड लगाने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, ट्रस्ट के सदस्य अरविन्द दुबे, रामगोपाल टेलर, रिखीराम यादव, प्रेमनारायाण, आशाराम यादव, एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी शशांक गुजर, तहसीदार आशुतोष शर्मा, जयपाल सिंह उइके, सीईओ देवे सराठे सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved