जयपुर । कोटा की चंबल नदी में हुए नाव हादसे को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की है। सीएम ने ट्वीट के माध्यम से दुख जताया, साथ ही कोटा प्रशासन से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली। सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त करते हुए लिखा कि कोटा के थाना खातोली क्षेत्र में चंबल ढिबरी के पास नाव पलट जाने की घटना बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। गहलोत ने कोटा प्रशासन से बात कर घटना की जानकारी ली है, साथ ही तत्परता से राहत और बचाव के साथ ही लापता लोगों को शीघ्र ढूंढने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से मदद के लिए निर्देश दिए हैं।
कोटा जिले से होकर गुजरने वाली चंबल नदी में नाव पलटने के हादसे पर भाजपा नेताओं ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से ऐसी दुर्घटनाएं रोकने के लिए कार्य योजना बनाने का आग्रह किया है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने ट्विटर के जरिए इस हादसे पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि नाव डूबने की खबर अत्यंत दुखदायी है। मृतकों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि, ईश्वर से प्रार्थना है कि घायल लोगों को शीघ्र स्वस्थ लाभ मिले। वहीं, राज्य सरकार से आग्रह है कि ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने की कार्य योजना बनाएं, जिससे भविष्य में ऐसा हादसा न हो।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। राजे ने अपने ट्वीट में लिखा कि कोटा के इटावा में चंबल नदी में नाव पलटने की घटना ह्रदय विदारक है। हादसे में कई लोगों की मौत और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह भी किया कि पीडि़तों को तत्काल आर्थिक और सामाजिक मदद पहुंचाए। साथ ही ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना भी की।
प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्विटर के जरिए इस हृदय विदारक घटना पर अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कोटा के चंबल नदी में नाव पलटने से बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की ह्रदय विदारक घटना करने वाली है। हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, ईश्वर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे। पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट में भी हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved