महिदपुर रोड। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ग्राम पंचायत सभागृह में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रतापसिंह गुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, युवाओं की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रतापसिंह गुर ने डॉ. मनमोहन सिंह की देश के प्रति समर्पण भावना तथा आर्थिक सुधारों सहित सूचना के अधिकार व अन्य देश के हित में किये गये कायोँ का उल्लेख करते हुए उन्हें सच्चा जन सेवक बताया। इस दौरान रमेश जाट, अनिल शर्मा, रवि अरोड़ा, राहुल चौहान, गुलाब कुरैशी, नागूसिंह, तेजकुमार बामनिया, संदीप गुलाटी, जीतू मालवीय, नौशाद मंसूरी, चैन सिंह, अमजद पठान, राहुल बैरागी, जीतू जाट, मुन्ना कैथवास, महेश चावला, स्मिथ गुर, अमनदीप गुर, यश पोरवाल, विजय प्रजापत, राज कोचर ने भी श्रद्धांजलि दी।