img-fluid

ऑस्ट्रेलियाई टीम के ये हाल कभी…पर्थ टेस्‍ट में पैट कमिंस पर उठे सवाल; गिलक्रिस्ट-वॉन ने लगाई लताड़

November 25, 2024

नई दिल्‍ली । महान विकेटकीपर(great wicket keeper) बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist the batsman)ने रविवार को पहले टेस्ट(First Tests) के तीसरे दिन भारत के खिलाफ नकारात्मक रणनीति(Negative Strategy) अपनाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की है। यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शतकों के बाद भारत ने दूसरी पारी छह विकेट पर 487 रन पर घोषित कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 534 रन का असंभव लक्ष्य दिया। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य गेंदबाज पूरी तरह से अप्रभावी रहे और कप्तान पैट कमिंस का भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए मार्नस लाबुशेन पर निर्भर रहने का फैसला आलोचनाओं के घेरे में आ गया।


गिलक्रिस्ट और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन दोनों ने ही लाबुशेन की नकारात्मक रणनीति पर चिंता व्यक्त की। गिलक्रिस्ट ने सवाल करते हुए, ‘‘क्या आपने कभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की इतनी निराश टीम को ऐसी रणनीति अपनाते देखा है? नियमों की किताब के अनुसार नकारात्मक रणनीति क्या होती है?’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा ऐसा दृष्टिकोण कभी नहीं देखा। वॉन ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ पर कहा, ‘‘मैंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस तरह कभी नहीं देखा है।’’ खेल प्रेमियों ने भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रदर्शन और उनकी रणनीति पर सोशल मीडिया में निराशा व्यक्त की।

बता दें, भारत की पहली पारी के बाद ऐसा लगने लगा था कि पर्थ टेस्ट का रिजल्ट तीसरे ही दिन आ जाएगा, मगर दूसरे और तीसरे दिन से पिच के बदले रंग और भारतीय बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन ने मैच को चौथे दिन पर ला खड़ा किया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया मात्र 150 रन पर सिमट गई थी, हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने मेजबानों को 104 रनों पर ढेर कर मैच में वापसी कराई। पहली पारी के बाद भारत के पास 46 रनों की बढ़त थी।

Share:

अरबाज खान के बेटे अरहान ने सौतेली मां शूरा खान के साथ लगा दिए छक्‍के

Mon Nov 25 , 2024
मुंबई। अरबाज खान (Arbaaz Khan) की पत्नी शूरा खान (Shura khan) के साथ मलाइका और अरबाज के बेटे अरहान का बॉन्ड काफी अच्छा है। अरहान और शूरा के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते हैं। अरहान और सौतेली मां शूरा के बीच का बॉन्ड फैंस को काफी पसंद भी आता है। अब शूरा और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved