नई दिल्ली। हमारे पास चंद्रमा पर पानी होने के सबूतों (evidence of water on the moon) के बारे में जानकारी पहले से ही लेकिन ये जानकारी चंद्रमा की कक्षा (moon’s orbit) में घूम रहे सैटेलाइट (rotating satellite) के माध्यम से प्राप्त हुई है. अब पहली बार चंद्रमा पर पानी (water on the moon) की मौजूदगी की ऑन-साइट प्रूफ (on-site proof) के साथ जानकारी सामने आई है.
चंद्रमा पर चीन (China) के चांग’ ई-5 प्रोब (Chang’e-5 Probe) द्वारा ऑन-साइट निरीक्षण (on-site inspection) किया और वहां से नमूने जमा किए गए. ये नमूने तब लिए गए थे जब दिसंबर 2020 में चंद्रमा पर ये मिशन गया था. इसने न केवल पृथ्वी पर विश्लेषण के लिए नमूने एकत्र किए बल्कि चंद्रमा की जमीन पर मिले नमूनों का भी विश्लेषण किया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved