नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur of Maharashtra) में महिला दिवस (Women’s Day)का स्वागत शंख ध्वनि के साथ होने जा रहा है। स्थानीय अंबाझरी स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक परिसर में सोमवार सुबह 8 बजे महिलाओं का दल शंख ध्वनि के साथ महिला दिवस का स्वागत करेगा।
नागपुर की हंसाबेन पाघडाल ने शंखनाद कर महिला दिवस का स्वागत करने की पहल की है। पाघडाल को शंख बजाने में महारत हासिल है। धार्मिक उत्सवों के अवसर पर अमूमन पुरुष ही शंख बजाते हैं लेकिन महिलाए भी शंखनाद की कला सीखकर उसका उपयोग कर सकती हैं। इस विचार से प्रेरित होकर पाघडाल बीते 6 माह से शंख बजाने का अभ्यास कर रही हैं। उन्होंने अन्य 15 महिलाओ को भी शंख बजाना सिखाया है। पाघडाल कि अगुवाई में नागपुर की 15 महिलाओ का दल शंखनाद में पारंगत हो गया है। अब यह दल 8 मार्च की सुबह 8 बजे शंखनाद कर महिला दिवस का स्वागत करेगा।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नये व लेटेस्ट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M12 भारत में 11 मार्च को कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है । अमेज़न (Amazon) पर जारी हुए पेज के द्वारा सेमसंग के इस नये स्मार्टफोन के फीचर्स सामने आये हैं । कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Samsung Galaxy […]