जबलपुर। बड़ेरिया ग्लोबल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उघमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, 500 से ज्यादा विद्यार्थी इस सम्मेलन में शामिल होकर लाभान्वित हुए। इस कार्यक्रम में स्वावलम्बी भारत अभियान के प्रांत समन्वयक श्री आलोक सिंह चौहान जो मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे का उद्बोधन प्राप्त हुआ, जिसमें उन्होंने सफल उद्यमी के सूत्र बताये तथा विद्यार्थियों को इससे जुडऩे तथा इससे होने वाले लाभ से भी उन्हें अवगत कराया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ कैलाश गुप्ता , वरिष्ठ उद्योगपति एवं विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भी मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ, उन्होंने भी अपने अनुभव तथा स्वावलंबिता के मूल भाव को विद्यार्थियों को समझाया।बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप के चेयरमैन श्री सौरभ बड़ेरिया द्वारा भी इस आयोजन हेतु सभी को बधाई दी गई तथा उद्यमिता से उत्थान इस तरह विद्यार्थियों को अवगत कराया। कार्यक्रम में पूर्व छात्र का सम्मान किया गया जो वर्तमान में ढ्ढञ्ज क्षेत्र मे अपने स्वयं के स्टार्टअप पर न सिर्फ कार्य कर रहा है वरन अन्य को भी रोजगार दे रहा है।
इसके बाद कॉलेज में रोजगार सृजन केंद्र की स्थापना की चर्चा की गई, जो निकट भविष्य में पूर्ण होगी। इस मौके पर कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राजीव जी खत्री का उद्बोधन प्राप्त हुआ। रजिस्ट्रार प्रोफेसर पूर्णानंद दुबे ,डिप्टी डायरेक्टर डॉ नितेश दुबे योगेश मिश्रा, अमित जॉय, नितेश शुक्ला कॉलेज के शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहे । प्रान्त सह समन्वयक स्वावलम्बी भारत अभियान सोमेश गुप्ता द्वारा विषय की प्रस्तावना रखी गई, कार्यक्रम का संचालन प्रसन्न पाठक द्वारा किया । कार्यक्रम के अंत मे स्वावलम्बी भारत अभियान के ऑनलाइन पोर्टल में समस्त विद्यार्थियों द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved