• img-fluid

    कम्प्यूटरीकृत भू-अधिकार पुस्तिका ही मान्य

  • December 20, 2021

    प्रमुख सचिव ने इंदौर सहित पूरे प्रदेश के संभागायुक्त व कलेक्टरों को लिखा पत्र

    इंदौर। भू-अधिकार पुस्तिका (land rights book) अब केवल ऑनलाइन कम्प्यूटरीकृत (online computerized) ही मान्य की जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग (Urban Administration Department)  के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी द्वारा इंदौर सहित पूरे प्रदेश के संभागायुक्त, जिला कलेक्टर और तहसीलदार सहित अन्य विभाग के प्रमुखों को इस आदेश का पत्र जारी किया गया है। पत्र में हवाला दिया गया है कि पूर्व में भौतिक रूप से जारी भू-ृअधिकार पुस्तिका यथावत प्रचलन में रहेगी, परंतु नवीन पुस्तिका अब कम्प्यूटरीकृत ही मान्य होगी।


    45 रुपए ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य
    प्रथम पृष्ठ के लिए 30 एवं अतिरिक्त प्रति पृष्ठ के लिए 15 रुपए शुल्क निर्धारित है। पुस्तिका न्यूनतम 2 पृष्ठों की होगी, जिसकी कीमत 45 रुपए निर्धारित की गई है। शुल्क अदा करने पर भू-अभिलेख पोर्टल पर ऑनलाइन आईटी सेंटर, एमपी ऑनलाइन, लोकसेवा केंद्र एवं शासन द्वारा अधिकृत सेवाप्रदाता से प्राप्त की जा सकेगी। मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता 2020 के प्रावधान अनुसार भू-सर्वेक्षण उपरांत प्रथम व पुस्तिका राजस्व संहिता 1959 के अंतर्गत निर्मित नियमों में जहां-जहां नि:शुल्क जारी करने का प्रावधान है, संबंधित व्यक्ति को नि:शुल्क दी जाएगी। पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर संबंधित भूमि स्वामी की आईडी डाली जाएगी। किसी भूमि स्वामी की समग्र आईडी उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में उसे पुस्तिका प्राप्त करने के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा।

    बगैर भूमि स्वामी के फोटो के भी जारी कर दी जाएगी पुस्तिका
    भू-अधिकार पुस्तिका पर यदि भूमि स्वामी का फोटो उपलब्ध है तो उसे सत्यापित कराकर मुद्रित कराया जाएगा, परंतु यदि भूमि स्वामी का फोटो भू-अभिलेख पोर्टल के डेटाबेस में उपलब्ध नहीं है तो बिना फोटो के भी जारी की जा सकेगी। सत्यापित करने के लिए दिए गए फोटो को पटवारी द्वारा तीन दिवस में सत्यापित करना अनिवार्य है।

    Share:

    MY Hospital के जूनियर डाक्टर फिर हड़ताल पर, इलाज ठप

    Mon Dec 20 , 2021
    इंदौर।  एमवाय अस्पताल (MY Hospital)  में जूनियर डाक्टरों (Junior Doctors) ने  आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) शुरू कर दी है। इस वजह से सारी आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं (Emergency Medical Services Stopped) ठप पड़ गईं। कुल मिलाकर डॉक्टर्स (Doctors) की हड़ताल व सरकार की हठधर्मिता के चलते एमवाय में इलाज कराने वाले मरीज भगवान भरोसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved