• img-fluid

    ‘कम्प्यूटर’ फिर इंस्टॉल होगा उपचुनाव में

  • October 12, 2021

    • कांग्रेस की मदद के बहाने फिर एमपी में इंट्री की कोशिश करेंगे कम्प्यूटर बाबा

    इंदौर। गोम्मटगिरि की टेकरी पर कब्जा कर आश्रम बनाने और उस पर से अवैध कब्जा हटाने के बाद कम्प्यूटर बाबा (Computer Baba) प्रदेश की राजनीति से गायब हो गए थे, लेकिन अब उपचुनाव (By elections) के बहाने एक बार फिर वे प्रदेश में अपना कम्प्यूटर इंस्टॉल करने की तैयारी कर रहे हैं। बाकायदा आज से लेकर 26 अक्टूबर तक उन्होंने अपने हर दिन का कार्यक्रम बनाया है, जिसमें वे चारों उपचुनाव वाली सीटों पर प्रचार करने जाएंगे।

    वैसे कम्प्यूटर बाबा अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बहाने प्रदेश में एक बार फिर आने-जाने लगे हैं। पिछले दिनों वे रीवा-सतना के दौरे पर थे और उसके बाद अब उपचुनाव में प्रचार के लिए नजर आएंगे। उन्होंने स्वयं ही अपना प्रचार कार्यक्रम तैयार किया है। आज वे भोपाल (Bhopal) से सीधे खंडवा की बागली विधानसभा पहुंच रहे हैं। वहां सतवास, कांटाफोड़, ओंकारेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करेंगे। इसके साथ ही कल मांधाता, मूंदी, बड़वाह, 14 को बड़वाह, सनावद, भीकनगांव, 15 को झिरन्या, 15 को खंडवा शहर, 16 एवं 17 को खंडवा के साथ-साथ पंधाना, 18 को सिंगोट, नेपानगर, 19 को शहपुरा, बुरहानपुर, 20 को बुरहानपुर, नेपानगर, 21-22 को जोबट, 23 एवं 24 को रैगांव विधानसभा और 25 तथा 26 को पृथ्वीपुर विधानसभा में प्रचार करने जाएंगे। कम्प्यूटर बाबा के प्रचार से कांग्रेस को कितना फायदा होगा यह तो चुनावी परिणाम ही बताएंगे, लेकिन इस बहाने कम्प्यूटर बाबा की इंट्री एक बार फिर से प्रदेश (Madhya Pradesh) में करने की तैयारी है।

    Share:

    ब्रिटेन के इतिहास में सबसे खराब रही 'कोरोना से लड़ाई', सरकार पर लगे लोगों को मौत के मुंह में धकेलने के आरोप

    Tue Oct 12 , 2021
    लंदन। कोरोना वायरस के खिलाफ ब्रिटेन की लड़ाई इतिहास की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक है। पिछले 100 वर्षों की यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनकर सामने आई और इसने सरकारी मशीनरी की कलई खोल कर रख दी। यह दावा ब्रिटेन की एक रिपोर्ट में किया गया है।  कॉमन्स साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved